सीरियल एक वीर की अरदास वीरा में….बाल कलाकार वीरा का किरदार निभाने वाली….अभिनेत्री हो गई है इतनी बड़ी, अब दिखती है….ऐसी देखिए खबर

टेलीविजन की दुनिया में कई ऐसे कलाकार है जिन्होंने बचपन से ही टेलीविजन सीरियल में काम किया है और इन बाल कलाकारों ने अपनी मासूमियत और अभी नहीं से सबका दिल जीता है।





कुछ कलाकार ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग से सब को अपना दीवाना बनाया हुआ है और चाइल्ड कलाकार के रूप में काम करने के बाद भी वे अब तक इसी टेलीविजन की दुनिया में यंग एक्टर्स के रूप में भी काम कर रहे हैं। ‌टेलीविजन की दुनिया का सबसे पॉपुलर शो एक वीर की अरदास वीरा दर्शकों का मन पसंदीदा शो था।‌ इस सीरियल में भाई बहन के अनोखे प्यार को बहुत ही सुंदर ढंग से दर्शाया गया था और इसमें भाई के किरदार में कलाकार रणविजय सिंह और बहन का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री हर्षिता ओझा थी।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

यह सीरियल को दो भागों में प्रसारित किया गया था पहले भाग में दोनों भाई बहन के बचपन की कहानी को दिखाया गया था और दूसरे में भाई बहन के बड़े होने की कहानी को दर्शाया गया था। ‌ यह सीरियल सभी को बहुत पसंद आया था क्योंकि इसमें भाई बहन के अनोखे रिश्ते को सही ढंग से दिखाया गया था।

इस सीरियल में बहन का किरदार यानी कि वीरा का किरदार निभाने वाली बाल कलाकार हर्षिता ओझा थी और उन्होंने अपनी मासूमियत से सभी दर्शकों का दिल जीत लिया था उस समय हर्षिता ओझा केवल 5 साल की थी।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

हालांकि हर्षिता ओझा एक वीर की अरदास वीरा में काम करने के बाद किसी भी टेलीविजन सीरियल में नजर नहीं आई लेकिन अब हर्षिता ओझा काफी बड़ी हो गई है और वह बिल्कुल देखने में नोरा फतेही जैसी लगती है। हर्षिता को अब टेलीविजन पर ज्यादा एक्टिव नहीं देखा जा सकता है।

error: Content is protected !!