सीरियल एक वीर की अरदास वीरा में….बाल कलाकार वीरा का किरदार निभाने वाली….अभिनेत्री हो गई है इतनी बड़ी, अब दिखती है….ऐसी देखिए खबर

टेलीविजन की दुनिया में कई ऐसे कलाकार है जिन्होंने बचपन से ही टेलीविजन सीरियल में काम किया है और इन बाल कलाकारों ने अपनी मासूमियत और अभी नहीं से सबका दिल जीता है।





कुछ कलाकार ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग से सब को अपना दीवाना बनाया हुआ है और चाइल्ड कलाकार के रूप में काम करने के बाद भी वे अब तक इसी टेलीविजन की दुनिया में यंग एक्टर्स के रूप में भी काम कर रहे हैं। ‌टेलीविजन की दुनिया का सबसे पॉपुलर शो एक वीर की अरदास वीरा दर्शकों का मन पसंदीदा शो था।‌ इस सीरियल में भाई बहन के अनोखे प्यार को बहुत ही सुंदर ढंग से दर्शाया गया था और इसमें भाई के किरदार में कलाकार रणविजय सिंह और बहन का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री हर्षिता ओझा थी।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

यह सीरियल को दो भागों में प्रसारित किया गया था पहले भाग में दोनों भाई बहन के बचपन की कहानी को दिखाया गया था और दूसरे में भाई बहन के बड़े होने की कहानी को दर्शाया गया था। ‌ यह सीरियल सभी को बहुत पसंद आया था क्योंकि इसमें भाई बहन के अनोखे रिश्ते को सही ढंग से दिखाया गया था।

इस सीरियल में बहन का किरदार यानी कि वीरा का किरदार निभाने वाली बाल कलाकार हर्षिता ओझा थी और उन्होंने अपनी मासूमियत से सभी दर्शकों का दिल जीत लिया था उस समय हर्षिता ओझा केवल 5 साल की थी।

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

हालांकि हर्षिता ओझा एक वीर की अरदास वीरा में काम करने के बाद किसी भी टेलीविजन सीरियल में नजर नहीं आई लेकिन अब हर्षिता ओझा काफी बड़ी हो गई है और वह बिल्कुल देखने में नोरा फतेही जैसी लगती है। हर्षिता को अब टेलीविजन पर ज्यादा एक्टिव नहीं देखा जा सकता है।

error: Content is protected !!