Indian Men’s Badminton: भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने…..रचा इतिहास, पहली बार जीता ये कप….पढिए

भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने पहली बार थॉमस कप जीतकर रविवार को इतिहास रच दिया। भारत ने गत विजेता इंडोनेशिया को फाइनल में 3-0 से हराया और लक्ष्य सेन व किदांबी श्रीकांत ने फाइनल में क्रमशः ऐंथनी सिनिसुका गिनटिंग और जोनाटन क्रिस्टी के खिलाफ अपने एकल मैच जीते। वहीं, सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने पुरुष युगल मुकाबला जीता।



error: Content is protected !!