भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने पहली बार थॉमस कप जीतकर रविवार को इतिहास रच दिया। भारत ने गत विजेता इंडोनेशिया को फाइनल में 3-0 से हराया और लक्ष्य सेन व किदांबी श्रीकांत ने फाइनल में क्रमशः ऐंथनी सिनिसुका गिनटिंग और जोनाटन क्रिस्टी के खिलाफ अपने एकल मैच जीते। वहीं, सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने पुरुष युगल मुकाबला जीता।









