जांजगीर-चाम्पा. शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर मारपीट करने का मामला सामने आया है. पूरा मामला चाम्पा थाना क्षेत्र के जगदल्ला का है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है.
जगदल्ला के राहुल ने चाम्पा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 20 मई को आरोपी गोपी, राहुल से शराब पीने के लिये पैसे की मांग कर रहा था. पैसे नहीं देने पर गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी. मारपीट से राहुल को चोट आई है.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 294, 506, 323, 327 पंजीबद्ध किया था.
आरोपी गोपी को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है.