मिलिए….माधुरी दीक्षित की मम्मी और बहनों से, अपनी-अपनी फील्ड की तीनों हैं….महारथी देखिए

नई दिल्ली: मदर्स डे के इस खास मौके पर आम से खास अपनी मां को खास अंदाज में विश करने और मां को इम्प्रेश करने के लिए बच्चे हर मुनकिन कोशिश करते हैं. इस साल मदर्स डे 8 मई को मनाया जा रहा है. टीवी से लेकर सिनेमा तक के कई बड़े सितारों ने अपनी मां को इस खास मौके पर विश किया है.



वहीं बॉलीवुड क्वीन धक-धक गर्ल यानी कि माधुरी दीक्षित ने भी अपनी मां के साथ ही नहीं बल्की अपनी दोनों बहनों के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. पहली बार दीक्षित सिस्टर्स और मां साथ फ्रेम में नजर आए हैं. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है.

इसे भी पढ़े -  Apple के फोल्डेबल iPhone को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी, जानें डिटेल

माधुरी दीक्षित ने हाल ही में अपनी बहनों और मां के साथ एक तस्वीर शेयर की है. पहली बार इस तस्वीर में दीक्षित फैमिली साथ नजर आ रही है. बता दें की माधुरी की दो बहनें हैं एक का नाम रूपा दीक्षित है और दूसरी का नाम भारती दीक्षित है.

वहीं इस फ्रेम में उनकी मां स्नेहलता दीक्षित भी दिखाई दे रही हैं. इस खास मौके पर माधुरी अपनी मां को विश करती हुई कहती हैं- ‘जो भी मैं थी जो भी मैं हूं और जो भी मैं होंगी मैं आपकी परछाई हूं आई हैप्पी मदर्स डे’ बता दें की इस तस्वीर पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने बुधवारी बाजार का लिया जायजा, प्रभावित लोगों को दुकान दिलाने के बारे में की गई चर्चा

आपको बता दें की माधुरी की बहनें रूपा और भारती दोनों ही माधुरी से चार गुना आगे हैं. बता दें की दोनों ही बहनें कत्थक  डांस में ट्रेंड हैं, लेकिन दोनों ही बहनों ने कभी भी बॉलीवुड में अपने पैर जमाने की कोशिश नहीं की क्योंकि वे दोनों ही अपनी बहन माधुरी को आगे बढ़ते देखना चाहती थी.

आप बता दें की माधुरी दीक्षित का एक भाई भी है जिनका नाम अजीत दीक्षित है.

इसे भी पढ़े -  कौन हैं शक्तिकांत दास: जो बने PM मोदी के प्रधान सचिव-2, RBI के पूर्व गवर्नर PMO में क्या करेंगे? जानें

Related posts:

error: Content is protected !!