स्टेडियम में घुमाया था कुत्ता, अब 3500 KM दूर हुए IAS दंपत्ति, जानें क्या हुआ ऐसा…पूरी खबर पढिए

नई दिल्ली।  अधिकारी संजीव खिरवार स्डेडियम में कुत्ता घुमाने को लेकर विवादों में घिरे हुए है। इस विवाद के चलते अब संजीव और उनकी पत्नी को एक दूसरे से दूर रहना पड़ेगा। स्डेडियम में कुत्ता घुमाने वाले विवाद के टूल पकड़ने के बाद IAS संजीव खिरवार और उनकी पत्नी का ट्रांसफर कर दिया गया है।



पति-पत्नी के बीच आई 3,465 किमी की दूरी
संजीव खिरवार का ट्रांसफर लद्दाख किया गया है। वहीं उनकी पत्नी रिंकू धुग्गा का तबादला अरुणाचल प्रदेश में हुआ है। इस दोनों राज्यों के बीच लगभग 3,465 किमी दूरी है। इससे पहले IAS दंपत्ति को पोस्टिंग दिल्ली में थी।

कोच और एथलीट्स ने जाहिर की थी परेशानी

दरअसल, दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में कोच और एथलीट्स ने अपनी परेशानी बताते हुए दावा किया था कि पहले वे रात 8 या 8.30 बजे तक ट्रेनिंग करते थे। अब IAS अफसर संजीव खिरवार वहां अपने कुत्ते संग टहलने पहुंचते है, इसलिए उन्हें अब 7 बजे ग्राउंड खाली करने के लिए बोला गया है। कोच ने आगे बताया कि इससे उनकी ट्रेनिंग और प्रैक्टिस रूटीन में दिक्कत पैदा हो रही है।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदा का किया गया निरीक्षण, जनपद पंचायत के सभा कक्ष में जीवन दीप समिति की बैठक आयोजित, SDM, CEO, विधायक प्रतिनिधि, जिला पंचायत सदस्य, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, सर्वसम्मति से प्रस्ताव हुआ पारित

उन्होंने कहा था कि पहले वे 8.30 या कभी-कभी 9 बजे तक भी प्रैक्टिस करते थे। तब वे हर आधे घंटे में ब्रैक लेते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं कर पाते। वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो 3 किलोमीटर दूर जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में जाने लगे हैं।

केंद्र सरकार ने लिया एक्शन

यह मामला मीडिया में आने के बाद विवाद तूल पकड़ने लगा। इसके बाद केंद्र सरकार ने IAS दंपत्ति के खिलाफ एक्शन लेते हुए उनका तबदला कर दिया। बताया जा रहा है कि इस मामले पर मुख्य सचिव ने गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी है। इसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदा का किया गया निरीक्षण, जनपद पंचायत के सभा कक्ष में जीवन दीप समिति की बैठक आयोजित, SDM, CEO, विधायक प्रतिनिधि, जिला पंचायत सदस्य, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, सर्वसम्मति से प्रस्ताव हुआ पारित

1994 बैच के IAS ऑफिसर है संजीव खिरवार

संजीव खिरवार 1994 बैच के IAS ऑफिसर हैं। वह अभी दिल्ली के रिवेन्यू कमिश्नर पद पर तैनात थे। उनके अंदर दिल्ली के सारे डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट काम करते थे, साथ ही साथ यह दिल्ली के पर्यावरण विभाग के सचिव भी थे। उन्होंने अपना करियर चंडीगढ़ में बतौर एसडीएम शुरू किया था। वे दिल्ली के साथ-साथ गोवा अंडमान निकोबार, अरुणाचल प्रदेश और भारत सरकार में भी अहम पदों पर रहे हैं।

संजीव खिरवार ने कहा ये

उधर, खिरवार ने उनपर लगे आरोपों को गलत बताया था। उन्होंने ये तो कबूला था कि वह कभी-कभी कुत्ते को वहां टहलाने लेकर जाते हैं, लेकिन इस बात से इनकार किया था कि इससे एथलीट्स की प्रैक्टिस में रुकावट आती है। दिल्ली सरकार के नियंत्रण वाला त्यागराज स्टेडियम 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए तैयार हुआ था।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदा का किया गया निरीक्षण, जनपद पंचायत के सभा कक्ष में जीवन दीप समिति की बैठक आयोजित, SDM, CEO, विधायक प्रतिनिधि, जिला पंचायत सदस्य, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, सर्वसम्मति से प्रस्ताव हुआ पारित

error: Content is protected !!