एंटरटेनमेंट की दुनिया में ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अपनी खास जगह बना ली है. इस प्लेटफॉर्म पर एक से एक वेब सीरीज रिलीज होती हैं, जिन्हें खूब पसंद किया जाता है. लेकिन कुछ वेब सीरीज में बोल्ड कॉन्टेंट परोसे जाते हैं, जिन्हें 18 से अधिक उम्र वाले लोग देख सकते हैं. इन दिनों एक वेब सीरीज चर्चा में है, जिसमें भर-भरकर बोल्ड सीन्स परोसे गए हैं. इस सीरीज का नाम है पलंग तोड जरूरत (वेब सीरीज ‘पलंग तोड़ जरूरत’ (Palang Tod Zarurat) में शरन्या जे कौर ने एक नौकरानी (सविता) का किरदार निभाया है, जो एक पैरालाइज्ड युवक की देखभाल करती है. सीरीज में उन्होंने जमकर बोल्ड सीन्स दिए हैं.पलंग तोड़ जरूरत’ (Palang Tod Zaroorat) वेब सीरीज में एक्ट्रेस शरन्या जे कौर (Sharanya J Kaur) ने सारी हदें पार कर दी हैं. उन्होंने ऐसे-ऐसे इंटीमेट सीन्स फिल्माए हैं, जिसकी खूब चर्चा हो रही है.
एक्ट्रेस शरन्या जे कौर (Sharanya J Kaur) की तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर छाई हुई हैं, जिसे देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस सीरीज में किस कदर बोल्ड सीन्स की भरमार है. इस वेब सीरीज को धोखे से भी फैमिली के सामने प्ले करने की गलती ना करें.
शरन्या जे कौर (Sharanya J Kaur) बेहद बोल्ड एक्ट्रेस हैं. ‘पलंग तोड जरूरत’ (Palang Tod Zaroorat) में नहीं बल्कि वह कई वेब सीरीज में बोल्डनेस का तड़का लगा चुकी हैं. उन्होंने ‘चरमसुख कमर की नाप’ सीरीज में भी काम किया है, जो काफी चर्चा में रही.
सोशल मीडिया पर शरन्या जे कौर (Sharanya J Kaur) की ऐसी-ऐसी फोटोज और वीडियोज वायरल हैं, जिसे देखकर फैंस के पसीने छूट जाएंगे. इंस्टाग्राम पर उनके नाम से कई फैन पेज भी हैं, जहां पर उनकी बोल्ड फोटोज और वीडियो शेयर किए जाते हैं