छत्तीसगढ़: सुस्त पड़ा मानसून, गर्मी बढ़ने से घरों में फिर चलने लगे एसी और कुलर, बढ़ी बिजली की डिमांड

रायपुुर. छत्तीसगढ़ में घटी मानसूनी बारिश के चलते एक बार फिर बिजली की डिमांड बढ़ गई है। लोगों के घरों में कूलर और एसी फिर से चालू हो गए है। बिजली वितरण कंपनी के मुताबिक पिछले हफ्ते छत्तीसगढ़ में बिजली की डिमांड लगभग तीन हजार छह सौ मेगावाट थी।



जो आज लगभग चार हजार दो सौ मेगावाट हो गई है। हालांकि बढ़ी हुई डिमांड के बाद भी प्रदेश बिजली के मामले में सरप्लस है। सरप्लस बिजली दूसरे राज्यों को भेजी जा रहा है।

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

वितरण कंपनी के MD मनोज खरे ने कहा कि अगर आने वाले दिनों में भी बारीश नहीं होती तो बिजली की डिमांड और बढ़ जाएगी। ऐसी स्थिति में दूसरे राज्यों को दी जाने वाली बिजली पर रोक लगानी पड़ेगी।

इसे भी पढ़े -  Mulmula News : बिना गुरु का ज्ञान असंभव है : संतोष लहरे

Related posts:

error: Content is protected !!