1 जुलाई से रेलवे की इस व्यवस्था में होने जा रहा बड़ा बदलाव, यात्रियों को मिलेगी भारी राहत

भोपाल। रेल यात्रियों को लेकर खुशखबरी1 जुलाई से रेलवे की इस व्यवस्था में होने जा रहा बड़ा बदलाव, यात्रियों को मिलेगी भारी राहत है। अब उन्हें ट्रेन लेट होने की शिकायत से जल्द मुक्ति मिलने वाली है। भोपल रेल मंडल बड़ा बदलाव करने जा रहा है। 1 जुलाई से 78 ट्रेनों का टाइम टेबल बदल जाएगा। भोपल रेल मंडल से गुजरने वाली 78 ट्रेनों का समय बदलने वाला है।



ट्रेनों की रफ्तार 110 से 130 किमी प्रति घंटे बढ़ेंगी। इस वजह से 3 से 35 मिनट पहले ट्रेनें पहुंचने लगेंगी। शताब्दी, कामायनी, संपर्क क्रांति के टाइम टेबल में बदलाव होगा। 11 जोड़ी मुख्य ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया जाएगा।

दूसरी ओर भोपाल रेलवे मंडल एक अभियान चलाएगा। रेलवे के अफसर ट्रेनों के स्लीपर कोच में सफर करेंगे। सफर के दौरान पेंट्रीकार से खाना ऑर्डर कर स्वाद लेंगे। खाने की गुणवत्ता खराब निकली तो ऑन द स्पॉट फाइन लगाएंगे।

वेंडर और कांट्रेक्टर पर ऑन द स्पॉट फाइन लगाएंगे। 1 हजार से लेकर 20 हजार तक फाइन देने होंगे। DRM ने पेंट्रीकार वाली ट्रेनों में ड्राइव लगाने के निर्देश दिए हैं।

error: Content is protected !!