Top 125cc Bikes: ये हैं 125cc सेगमेंट में मिलने वाली कुछ शानदार बाइक्स, देखें इनकी पूरी लिस्ट

नई दिल्ली. बाइक सेगमेंट में 125cc वाली मोटरसाइकिलें हमेशा ही लोगों की पसंदीदा रही हैं। आज भी इस सेगमेंट का क्रेज लोगों में देखा जा सकता है। अप्रैल महीने की बात करें तो Honda CB साइन ने अकेले ही 1.05 लाख यूनिट्स की बिक्री की थी, जबकि टॉप-6 125cc मोटरसाइकिलों ने मिलकर 2.04 लाख यूनिट्स की बिक्री की थी। इसलिए आज हम आपको टॉप 5 125cc वाले बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं।



Honda CB Shine

125cc सेगमेंट में सबसे पहला नाम होंडा CB शाइन का आता है। इस बाइक ने अप्रैल, 2022 में 1.05 लाख यूनिट्स की बिक्री हासिल की थी। जिससे इसे सालाना आधार पर 32.74 प्रतिशत की बढ़त मिली है। इस बाइक में 124.73cc का दमदार इंजन मिलता है जो 7500 Rpm पर 10.16 bhp की पावर और 5500 Rpm पर 10.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, ब्रेकिंग सिस्टम के लिए शाइन में ड्रम ब्रेक और सीबीएस दिए गए हैं। इस बाइक की कीमत 72,787 रुपये हैं और यह चार रंगों में उपलब्ध है।

बजाज प्लसर

बजाज प्लसर भारत में दूसरी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक है। यह बाइक 124.45 सीसी SOHC वाले दो-वाल्व, एयर-कूल्ड DTS-i इंजन के साथ आती है और इसमें 5- स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। फीचर्स के रूप में इस बाइक में हाई ग्लॉस मेटैलिक पेंट, पेरिमीटर फ्रेम, अलॉय व्हील्स, इनफिनिटी ट्विन-स्ट्रिप LED टेल लैंप और स्पोर्टी स्प्लिट ग्रैब रेल के साथ सिग्नेचर वुल्फ-आइड हेडलैम्प क्लस्टर को जोड़ा गया है।

हीरो स्प्लेंडर

125cc वाली बाइक की बात हो और इसमें हीरो की सबसे पसंदीदा स्प्लेंडर बाइक का नाम न आए ऐसे हो ही नहीं सकता। हीरो ने हाल ही में नई बाइक Splendor+ Xtec को लॉन्च किया है जो जो 8,000rpm पर 7.9bhp की पावर और 6,000rpm पर 8.05Nm का पीक टॉर्क देता है। इस यूनिट को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। Splendor+ Xtec बाइक की कीमत की बात करें तो भारत में इसे 72,900 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लाया गया है और कंपनी इसमें 5 साल की वारंटी दे रही है।

हीरो ग्लैमर

हीरो ग्लैमर चौथी ऐसी बाइक है जिसे भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इसकी सेल की बात करें तो इसने अप्रैल में 20,796 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा हासिल किया था। इस बाइक में 125cc की क्षमता का XSens प्रोग्रॉम्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो कि 10.7 BHP की पावर और 10.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यहीं, इसमें साइड-स्टैंड विज़ुअल इंडिकेशन और सेगमेंट का पहला ‘साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ’ फीचर दिया गया है। इसकी कीमत 75,867 रुपये हैं।

टीवीएस रेडर

इस लिस्ट में आखिरी नाम TVS रेडर का आता है। रेडर 125 मॉडल में 124.8cc का इंजन दिया गया है, जो 11.2bhp की पावर और 11.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक 5.7 सेकेंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने सक्षम है। वहीं, एक लीटर पेट्रोल में यह 67 किलोमीटर का माइलेज देती है। कीमत के मामले में रेडर को इसी महीने बढ़ाया गया है और अब इसकी नई कीमत 90,989 रुपये हो गई।

error: Content is protected !!