Web Series: इंटीमेट सीन्स से भरी है…ये वेब सीरीज, हसीनाओं ने पार कर दी हर लिमिट…पढिए

चरमसुख मॉम एंड डॉटर’ (Charmsukh Mom And Daughter) वेब सीरीज काफी सुर्खियों में है. इस सीरीज में हसीनाओं ने सारी हदें पार कर दी हैं



इस वेब सीरीज में भर-भरकर बोल्ड सीन्स का तड़का लगाया है. इसे धोखे से भी बच्चों या फिर फैमिली के सामने प्ले ना करें, वरना आप शर्मिंदगी का शिकार हो सकते हैं.

‘चरमसुख मॉम एंड डॉटर’ में राजसी वर्मा, रुबी भरज और निखिल अरोड़ा जैसे सितारों ने काम किया है. इसमें ऐसे-ऐसे सीन्स हैं, जिसने लोगों के होश उड़ा दिए हैं.

‘चरमसुख मॉम एंड डॉटर’ में राजसी वर्मा और रूबी भरज ने सारी हदें पार कर दी हैं. इस सीरीज को देखने से पहले प्राइवेसी का ध्यान जरूर रखें.

मालूम हो कि ‘चरमसुख’ के अभी तक कई सीजन आ चुके हैं जिसमें ‘राजा का बाजा’, ‘चॉल हाउस’, ‘साड़ी की दुकान’, ‘मां देवरानी बेटी जेठरानी’ शामिल हैं. हर सीजन में हसीनाओं ने कैमरे के सामने मर्यादा तोड़ी है.

error: Content is protected !!