भारत और वेस्टइंडीज के बीच 22 जुलाई यानि कल से तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज होना है। सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में शिखर धवन नीली जर्सी में भारतीय टीम की अगुवाई करते दिखाई देंगे।
धवन के कल मैदान पर उतरते ही भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब एक साल में 7वां खिलाड़ी टीम की अगुवाई करेगा, वहीं वर्ल्ड क्रिकेट में भारत दूसरी ऐसी टीम बनेगी जिसने एक साल में 7 कप्तान नियुक्त किए हो।
जी हां, इससे पहले पड़ोसी देश श्रीलंका 2017 में 7 कप्तानों का इस्तेमाल कर चुका है।इस साल इन कप्तानों ने की भारत की अगुवाई
साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली जब चोटिल हुए तो केएल राहुल ने टीम की कमान संभाली थी। वहीं टेस्ट सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद कोहली ने कप्तानी का पद छोड़ने का ऐलान कर दिया था। इसी दौरे पर रोहित की गैरमौजूदगी में राहुल ने वनडे टीम की अगुवाई की थी।
इसके बाद रोहित शर्मा फिट होकर टीम में लौटे और उन्होंने आईपीएल से पहले घर में श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम की कप्तानी संभाली और सभी 11 मैच जीते। इसके बाद आईपीएल हुआ और इस रंगारंग लीग के तुरंत बाद भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैच की टी20 सीरीज खेली।
इस सीरीज के लिए वैसे तो कप्तान केएल राहुल को बनाया गया था, लेकिन मैच से एक दिन पहले यह सलामी बल्लेबाज चोटिल हो गया। राहुल की जगह कप्तानी की जिम्मेदारी ऋषभ पंत को सौंपी गई। यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुए।
भारत को 5वां कप्तान आयरलैंड दौरे पर मिला जब बीसीसीआई ने रोहित शर्मा, केएल राहुल और ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या को यह जिम्मेदारी सौंपी। भारत ने दो मैचों की टी20 सीरीज में मेजबानों का सूपड़ा साफ किया। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट से पहले रोहित शर्मा कोरोना की चपेट में आ गए।
रोहित की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। भारत यह टेस्ट 7 विकेट से हारा था।
अब 22 जुलाई को भारत को इस साल का 7वां कप्तान शिखर धवन के रूप में मिलेगा। धवन अनुभवी कप्तान है, आईपीएल में कप्तानी करने के साथ वह पिछली बार श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया की अगुवाई कर चुके हैं।
अभी 5 महीने और बाकी है अगर बीसीसीआई एक और नए खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपती है तो यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बन जाएगा।
एक साल में सबसे ज्यादा कप्तान बदलने वाली टीमें-
2017 श्रीलंका – 7
2022 भारत – 7*
2001 जिम्बाब्वे – 6
2011 इंग्लैंड – 6
2021 ऑस्ट्रेलिया – 6