नई दिल्ली. एजबेस्टन टेस्ट मैच की पहली पारी में रिषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने ऐसी बल्लेबाजी की कि सबका ध्यान उनकी तरफ ही लगा रहा, लेकिन इस पारी में इंग्लैंड के सबसे सीनियर तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने बेहतरीन गेंदबाजी की और भारत के खिलाफ 5 विकेट चटकाए।
लगभग 40 साल की उम्र में एंडरसन जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं वो कमाल है। यही नहीं भारत के खिलाफ मैच की पहली पारी में पांच विकेट लेकर एक शानदार रिकार्ड भी बनाया।
39 साल 337 दिन की उम्र में जेम्स एंडरसन का कमाल
जेम्स एंडरसन साल 1951 के बाद टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट हाल लेने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज बन गए हैं। एंडरसन ने ये कमाल 39 साल 337 दिन की उम्र में किया। इससे पहले यानी 71 साल पहले मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका के ज्योफ चुब ने सबसे ज्यादा उम्र में एक पारी में पांच विकेट लेने का गौरव हासिल किया था।
अब 71 साल के बाद 2022 में एंडरसन टेस्ट में सबसे ज्यादा उम्र में पांच विकेट हाल लेने वाले गेंदबाज बने।
जेम्स एंडरसन का भारत के खिलाफ पहली पारी में प्रदर्शन
जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ पहली पारी में 21.5 ओवर में 60 रन देकर 5 विकेट लिए और इस दौरान 4 ओवर मेडन भी फेंके। एंडरसन ने 2.70 की इकानामी रेट से गेंदबाजी की। उन्होंने पहली पारी में शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा और मो. सिराज का विकेट लिया।
एंडरसन ने भारत को शुरुआती झटके दिए थे, लेकिन बाद में पंत और जडेजा ने भारतीय पारी को बखूबी संभाल लिया। इन दोनों बल्लेबाजों की शतकीय पारी के दम पर भारत ने पहली पारी में 416 रन का स्कोर खड़ा किया।