लारा के बाद इस खिलाड़ी ने बनाए 400 से ज्यादा रन, बनाया सदी का सबसे बड़ा स्कोर

सैम नॉर्थईस्ट शनिवार को इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप के मैच में ग्लेमोर्गन की ओर से नाबाद 410 रन बनाकर एक पारी में 400 से ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटरों के विशिष्ट समूह में शामिल हो गए.



नॉर्थईस्ट को हालांकि ग्लेमोर्गन के लीसेस्टरशर के खिलाफ पांच विकेट पर 795 रन पर पारी घोषित करने से ब्रायन लारा के 501 रन के विश्व रिकॉर्ड व्यक्तिगत स्कोर को चुनौती देने का मौका नहीं मिला जो वेस्टइंडीज के इस स्टार ने 1994 में इंग्लिश काउंटी मैच में ही वारविकशर की ओर से खेलते हुए बनाया था.

सैम नॉर्थईस्ट ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

नॉर्थईस्ट ने अपनी पारी के दौरान 450 गेंद का सामना किया जिसमें 45 चौके और तीन छक्के शामिल थे. एलीट स्तर के क्रिकेट में यह इस सदी का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है. इस 32 साल के खिलाड़ी ने 2004 में ब्रायन लारा के इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज के लिए नाबाद 400 रन के टेस्ट रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.

इस खास लिस्ट में हुए शामिल

उनकी यह पारी सर्वकालिक सर्वोच्च स्कोर में नौंवे स्थान पर है. केवल आठ खिलाड़ी ही इससे पहले प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 400 या इससे ज्यादा रन का स्कोर बना पाए हैं. लारा की तरह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बिल पोंसफोर्ड ने दो मौकों पर 400 रन का स्कोर पार किया था.

लारा भी बना चुके हैं 400 रन

नॉर्थईस्ट की पारी इंग्लिश काउंटी मैच में 400 रन से ज्यादा का चौथा स्कोर है जो लारा की पारी के बाद बना है. आर्ची मैकलॉरेन (424 रन) ने 1895 और ग्रीम हिक (405 रन) ने 1988 में यह कारनामा किया था.

error: Content is protected !!