कंगना की फिल्म इमरजेंसी से अनुपम खेर का फर्स्ट लुक आउट, फैंस बांध रहे तारीफों के पुल

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत जल्द ही फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आने वाली हैं। कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इस बीच मेकर्स ने ‘इमरजेंसी’ से अभिनेता अनुपम खेर का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है। कंगना की ‘इमरजेंसी’ में अनुपम खेर ‘जयप्रकाश नारायण’ का किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में अनुपम खेर, राजनायक जयप्रकाश के किरदार में जान डाल रहे हैं।



कौन है जयप्रकाश नरायण?

जयप्रकाश नारायण का जन्म 11 अक्टूबर 1902 में हुआ था। लोग उन्हे संक्षेप में जेपी कहते थे । भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और राजनेता थे। उन्हें 1970 में इंदिरा गांधी के विरुद्ध विपक्ष का नेतृत्व करने के लिए जाना जाता है।

इन्दिरा गांधी को पदच्युत करने के लिये उन्होने ‘सम्पूर्ण क्रांति’ नामक आन्दोलन चलाया। वे समाज-सेवक थे, जिन्हें ‘लोकनायक’ के नाम से भी जाना जाता है। 1998 में उन्हें मरणोपरान्त भारत रत्न से सम्मनित किया गया। इसके अतिरिक्त उन्हें समाजसेवा के लिए १९६५ में मैगसेस पुरुस्कार प्रदान किया गया था। पटना के हवाई अड्डे का नाम उनके नाम पर रखा गया है।

दिल्ली सरकार का सबसे बड़ा अस्पताल ‘लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल’ भी उनके नाम पर है। 8 अक्टूबर 1979 को उन्होने देह त्याग दी थी ।

error: Content is protected !!