रायपुर. पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग छोड़ा है। इस फेसले के बाद छत्तीसगढ़ में सियासी भूचाल आ गया है। सूत्रों के मुताबिक पंचायत मंत्री का पद उन्होंने छोड़ा है।
टीएस सिंहदेव के करीबियों ने इसकी पुष्टि की है। मीडिया से बातचीत करते हुए सभी ने इस बात की पुष्टि की है, मंत्री टीएस सिंहदेव ने पंचायत विभाग के मंत्री पद छोड़ा है… अन्य विभाग उन्होंने अपने पास रखा है।