छत्तीसगढ़: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के पद पर निकली बंपर भर्ती, 15 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन.. पढ़िए

राजनांदगांव: anganwadi Vacancy 2022 कार्यालय एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना राजनांदगांव ग्रामीण 2 अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र हरडुवा 01 एवं नागलदाह 01 में कार्यकर्ता तथा आंगनबाड़ी केन्द्र नवागांव 01, पदुमतरा 01, ईरईखुर्द 02 एवं जुरलाखुर्द 02 में सहायिका के पद के लिए आवेदन 15 जुलाई 2022 तक आमंत्रित किया गया है।



 

 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद के लिए इच्छुक एवं पात्र आवेदक निर्धारित तिथि तक कार्यालय बाल विकास सेवा परियोजना राजनांदगांव ग्रामीण 2 में सीधे अथवा पंजीकृत डाक से आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना राजनांदगांव ग्रामीण 2 से प्राप्त की जा सकती है।

इसे भी पढ़े -  जांजगीर बड़ी कार्रवाई : रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते 16 वाहन पकड़ाए, 1 JCB और 15 ट्रैक्टर पर हुई कार्रवाई, शिवरीनारायण, बम्हनीडीह और पंतोरा क्षेत्र में हुई कार्रवाई, खनिज अधिनियम के तहत वसूला जाएगा जुर्माना, ड्राइवरों के लाइसेंस भी होंगे निरस्त, परिवहन विभाग को भेजा जाएगा प्रकरण...

 

 

रिक्त पदों की जानकारी
हरडुवा 01
नागलदाह 01
नवागांव 01
पदुमतरा 01
ईरईखुर्द 02
जुरलाखुर्द 02

error: Content is protected !!