नीरज चोपड़ा ने बनाया एक और रिकॉर्ड, 15 दिन में दूसरी बार तोड़ा नेशनल रिकॉर्ड…

नई दिल्ली: गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने एक और खिताब अपने नाम किया। उन्होंने डायमंड लीग में 89.94 मीटर के अपने शानदार थ्रो के साथ 89.30 मीटर का अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा। फिलहाल यह डायमंड लीग मीट में उनका रिकॉर्ड भी बन गया, लेकिन ज्यादा दिन नहीं चला। ग्रेनेडा विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स ने अपने तीसरे प्रयास में 90.31 मीटर के थ्रो के साथ एक नया मीट रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले 14 जून को नीरज ने पावे नुरमी खेलों में 89.30 मीटर दूर भाला फेंका था।



 

 

इसकी पूरी जानकारी नीरज ने अपने सोशल मीडिया एक पोस्ट शेयर कर दी है। चोपड़ा ने अपने पांच थ्रो प्रयासों में 84.37 मीटर, 87.46 मीटर, 84.77 मीटर, 86.67 मीटर और 86.84 मीटर की दूरी तय की, जबकि एंडरसन पीटर्स ने 90.31 मीटर और जूलियन वेबर ने अपना पांचवां प्रयास जीता। 89.08 मीटर की दूरी तय कर कांस्य पदक जीता।

error: Content is protected !!