छत्तीसगढ़ : अजगर ने स्कूल को बना लिया था ठिकाना, बच्चों की नजर पड़ी तो उड़ गए होश, घंटो मशक्कत के बाद वन विभाग ने किया रेस्क्यू

धमतरी: जिले के नगरी ब्लाक के चर्रा स्कूल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बच्चों ने स्कूल में 12 फीट देखा। आनन-फानन में इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को काफी मशक्कत के बाद पकड़ा और जंगलों में छोड़ दिया।



मिली जानकारी के अनुसार नगरी ब्लाक के चर्रा गांव के स्कूल में रोज की तरह बच्चे पढ़ने के लिए स्कूल पहुंच हुए थे। इसी दौरान बच्चों ने वहां सांप देखा। इसके बाद बच्चे सहम गए और शिक्षकों और पालकों को इसकी सूचना दी। इसके बाद इसकी सुचना तत्काल वन विभाग को दी गई।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

सिहावा थाना में भी घुसा था जहरीला सांप
पिछले दिनों क्षेत्र के सिहावा थाना में एक जहरीला सांप घुस गया था। थाने के अंदर सांप घुसने से पुलिस अधिकारी व जवानों में हड़कंप मच गया।

थाने के भीतर सांप घूम रहा था। पुलिस ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। बिड़गुड़ी डिप्टी रेंजर राजेन्द्र परिहार थाना पहुंचे। मशक्कत के बाद सांप को डिब्बे में पकड़ा गया और फिर उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ा दिया गया।

इसे भी पढ़े -  Baheradih News : बहेराडीह के युवा कृषक दीनदयाल यादव को भारत में जामुन का मिला पेटेंट, 18 साल बाद पौधा किस्म और कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण से कराना होगा रिन्युअल

error: Content is protected !!