सारा अली खान को देख हैरान हुए फैंस, Gyms में किया ये कारनामा, क्या आपने देखा…

मुंबई । सारा अली खान यंगस्टर्स के बीच काफी पॉपुलर हैं। हाल के टाइम में इंड्रस्ट्री में आए लगभग सभी स्टार कास्ट से कई मायनों में सारा काफी अलग हैं। अपने पिता सैफ की तरह एक्ट्रेल लगातार अपने एक्टिंग स्कील पर ध्यान दे रही हैं। सैफ को भी 90 के दशक तक उनके एक्टिंग स्कील को लेकर काफी क्रिटिसाइज किया गया लेकिन ओमकारा फिल्म में सैफ ने विलनगिरी का ऐसा नमूना पेश किया। जिसे देखकर उनके हेटर्स फैंस में तब्दील हो गए।



खैर वायरल वीडियो में सारा ब्लू कलर की ग्राफिक टीशर्ट के साथ ब्लैक शॉर्ट्स पहने, बालों की चोटी बनाए फुल ऑन एनर्जी के साथ हैवी वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस की एनर्जी और मेहनत दोनों इंस्पायर करने के साथ ही दिल जीतने वाली है। वहीं फिटनेस के प्रति उनका जज्बा फैंस को काफी मोटिवेट कर रहा है।

error: Content is protected !!