चेतेश्वर पुजारा खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. इस कारण वे टीम इंडिया से बाहर भी हुए. लेकिन 5वें टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद अर्धशतक लगाकर टीम इंडिया को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया है. वे अभी 50 रन बनाकर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर दूसरी पारी 3 विकेट पर 125 रन बना लिए हैं. उसकी कुल बढ़त 257 रन की हो गई है. पुजारा के साथ ऋषभ पंत 30 रन बनाकर डटे हुए हैं. पंत ने तो पहली पारी में 146 रन बड़ी पारी खेली थी. सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है.
एजबेस्टन में बल्लेबाजी करना किसी के लिए आसान नहीं रहता. बतौर भारतीय ओपनर पुजारा ने मैदान पर 36 साल बाद अर्धशतक लगाया है. इससे पहले जुलाई 1986 को सुनील गावस्कर ने यह कारनामा किया था. तब उन्होंने 54 रन बनाए थे. इस मैदान पर अब तक कोई भारतीय ओपनर शतक नहीं लगा सका है.
पहली पारी में पुजारा सिर्फ 13 रन ही बना सके थे. वहीं शुभमन गिल ने दोनों पारियों में क्रमश: 17 और 4 रन बनाए. इस मैदान पर अब तक सिर्फ 4 ही भारतीय खिलाड़ी शतक बना सके हैं. इस मैच से पहले सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने ऐसा किया था. इस मैच में पंत और रवींद्र जडेजा ने शतक जड़ा.
चेतेश्वर पुजारा भी 3 साल से टेस्ट में शतक नहीं लगा सके हैं. उन्होंने अंतिम शतक जनवरी 2019 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था. तब उन्होंने 193 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. उसके बाद से 50 पारियों में अब तक तिहरे अंक तक नहीं पहुंच सके हैं.
34 साल के चेतेश्वर पुजारा का यह टेस्ट करियर का 33वां अर्धशतक है. इस मैच से पहले तक उन्होंने 95 मैच में 44 की औसत से 6713 रन बनाए थे. 18 शतक और 32 अर्धशतक लगाया. नाबाद 206 रन की सबसे बड़ी पारी खेली.