IND vs ENG: रोहित शर्मा ने कोहली के रिकॉर्ड को किया पार, लेकिन बाबर आजम से रह गए पीछे

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोरोना के बाद वापस आ गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में उनकी अगुआई में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 50 रन से हराया. भारत ने पहले खेलते हुए 198 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लिश टीम 148 रन ही बना सकी.



रोहित शर्मा ने मैच में 14 गेंद पर 24 रन बनाए. 5 चौका लगाया. इसी के साथ बतौर कप्तान उनके टी20 में एक हजार रन पूरे हो गए हैं. इससे पहले भारत की ओर से बतौर कप्तान विराट कोहली और एमएस धोनी भी एक हजार रन बना चुके हैं.

रोहित शर्मा ने 29 पारियों में एक हजार रन पूरे किए. वे बतौर कप्तान सबसे कम पारियों में यहां तक पहुंचने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. उन्होंने पूर्व कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ा. काेहली ने 30 पारियों में बतौर कप्तान एक हजार रन पूरे किए थे.

पाकिस्तान के बाबर आजम बतौर कप्तान सबसे कम पारियों में यहां तक पहुंचे हैं. उन्होंने 26 पारियों में ऐसा किया था. वहीं साउथ अफ्रीका के फाफ डुप्लेसी ने 31 और ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच 32 पारियों में ऐसा किया था.

दुनिया के अब तक 10 कप्तान टी20 में एक हजार से अधिक रन बना चुके हैं. एरॉन फिंच ने सबसे अधिक 1971 रन बनाए हैं. केन विलियमसन ने 1599 रन के साथ दूसरे और विराट कोहली ने 1570 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं. अन्य कोई कप्तान अब तक 1500 रन का आंकड़ा नहीं छू सका है.

एमएस धोनी ने 1112 रन बनाए हैं. भारत के अलावा अन्य किसी देश के 2 कप्तान एक हजार तक नहीं पहुंच सके हैं. बाबर आजम ने 1396 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ऑयन मॉर्गन ने भी 1469 रन बनाए हैं.

error: Content is protected !!