नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में सीरीज का पुनर्निधारित 5वां टेस्ट मैच खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने इस मुकाबले में अपनी पहली पारी में 416 रन बनाए. उप-कप्तान ऋषभ पंत ने 146 रन का योगदान दिया जबकि रवींद्र जडेजा ने 104 रन बनाए.
दूसरे दिन का शुरू होने से पहले मैदान पर दर्शकों के साथ खिलाड़ियों ने भी एक खास मकसद से नीले रंग की कैप पहनी और 45 सेकेंड तक इंग्लैंड के पूर्व पेसर बॉब विलिस की याद में तालियां बजाई.
दरअसल, इस कैप का कनेक्शन विलिस से ही. उनकी मौत प्रोस्टेट कैंसर से हुई थी. इसके बाद से ही उनके नाम पर इस बीमारी के इलाज, परीक्षण और लोगों को जागरूक करने के इरादे से बॉब विलिस फंड बनाया गया है.
ऐसे में भारत-इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में चल रहे टेस्ट मैच के दौरान प्रोस्टेट कैंसर के रिसर्च के लिए फंड जुटाने के इरादे से खिलाड़ियों और दर्शकों ने भी यह खास नीली कैप पहनी. बता दें कि विलिस की मौत दिसंबर 2019 में प्रोस्टेट कैंसर से हो गई थी. तब उनकी उम्र 70 साल थी.
इसके बाद से ही इंग्लैंड में इस बीमारी के इलाज और अनुसंधान के लिए #BlueForBob मुहिम चल रही है. पिछले साल भी जब पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड दौरे पर आई थी, तब भी एक वनडे में दोनों टीमों के खिलाड़ियों, कॉमेंटेटर और दर्शकों ने नीले रंग की कैप पहनी थी.
प्रोस्टेट कैंसर के प्रति लोगों को जागरुक कर रहे
ब्रिटेन में हर 8 में से एक पुरुष प्रोस्टेट कैंसर से प्रभावित होता है.
लेकिन, अभी तक देश में इसकी स्क्रीनिंग का कोई नेशनल प्रोग्राम ने शुरू हुआ है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि यह कैंसर कितना खतरनाक हो सकता है. बॉब विलिस फंड का काम इस सोच को बदलना है और सरकार और आम लोगों को इसके प्रति जागरुक करना है. इस फंड की शुरुआत विलिस की पत्नी लॉरेन क्लार्क और उनके भाई डेविड ने की है.
Today Edgbaston turns #BlueForBob 💙
Please support the amazing work of the @bobwillisfund by texting Twenty, Thirty or Forty to 70843 or donating online here: https://t.co/0hWgDfUjdB pic.twitter.com/koDzTQPMXi
— England Cricket (@englandcricket) July 2, 2022
दर्शक और स्पेशल गेस्ट भी मुहिम का हिस्सा होंगे
एजबेस्टन टेस्ट के दूसरे दिन यानी शनिवार को #BobsBowlingZone चुनौती शामिल होगी, जिसमें इंग्लैंड और भारत के समर्थकों का ग्रुप बार्मी और भारत आर्मी, एजबेस्टन स्टेडियम में मौजूद दर्शक और स्पेशल गेस्ट दिन भर में 2 हजार गेंद फेंकेंगे. यह आज के दिन स्टेडियम में मौजूद मेल फैन की संख्या के बराबरी होगी, जिन्हें प्रोस्टेट कैंसर होने की आशंका है.
विलिस ने इंग्लैंड के लिए 325 विकेट लिए थे
बॉब विलिस ने1972 से 1984 के बीच वारविकशायर की तरफ से काउंटी क्रिकेट खेली है. तब एजबेस्टन ही उनका होम ग्राउंड था. वो पहले सीजन में ही इस क्लब के साथ काउंटी चैम्पियनशिप जीतने में सफल रहे थे. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 90 टेस्ट में 25.20 के औसत से 325 विकेट लिए थे.
सिर्फ जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और सर इयान बॉथम का औसत विलिस से बेहतर था. उनका सबसे यादगार स्पैल जुलाई 1981 में हेडिंग्ले में एशेज टेस्ट में आया था, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 43 रन देकर 8 विकेट लिए थे. इंग्लैंड यह मैच जीत गया था.