IND vs ENG: एमएस धोनी और कपिल देव के बराबर पहुंचे ये ऑलराउंडर , 15 साल बाद टेस्ट की 1 पारी में बाएं हाथ के 2 भारतीय बल्लेबाजों ने जड़े शतक

रविंद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में पहली पारी में 104 रन बनाकर आउट हुए। वह एजबेस्टन में टेस्ट शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बने। जेम्स एंडरसन ने 104 रन के निजी स्कोर पर उन्हें बोल्ड किया। रविंद्र जडेजा ने अपनी 194 गेंद की पारी के दौरान 13 चौके लगाए। रविंद्र जडेजा का यह शतक ऐसे समय आया है, जब टीम इंडिया को इसकी बहुत जरूरत थी। इसके साथ ही रविंद्र जडेजा ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।



रविंद्र जडेजा ने महेंद्र सिंह धोनी, कपिल देव के साथ हरभजन सिंह की भी बराबरी की। जडेजा और ऋषभ पंत ने सौरव गांगुली और युवराज सिंह की 2007 की पारी की याद भी दिलाई। रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत के शतकों की दम पर भारतीय टीम पहली पारी में 84.5 ओवर में 416 रन बनाने में सफल रही।

टेस्ट क्रिकेट में यह तीसरी बार है, जब भारतीय टीम ने 100 रन के भीतर 5 विकेट गंवा दिए, इसके बावजूद वह 400 से ज्यादा रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। हालांकि, टीम इंडिया ने विदेश में ऐसा कारनामा पहली बार किया है।उनसे पहले यह कपिल देव (1986), महेंद्र सिंह धोनी (2009), हरभजन सिंह (2010) में यह उपलब्धियां अपने नाम कर चुके हैं।

रविंद्र जडेजा ने मार्च 2022 में मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में नाबाद 175 रन की पारी खेली थी।टेस्ट क्रिकेट में एक ही पारी में भारत के लिए बाएं हाथ के दो बल्लेबाजों ने तीसरी बार शतक जड़े। इससे पहले सदागोपन रमेश और सौरव गांगुली ने 1999 में अहमदाबाद के न्यूजीलैंड के खिलाफ एक पारी में क्रमशः 110 और 125 रन बनाए थे।

error: Content is protected !!