इस दुनिया में नहीं रहे इंदर कुमार, जानिए बच्चों के लिए कितनी संपत्ति छोडकर गए. 

इंदर कुमार हिंदी सिनेमा के जानें-माने अभिनेता रहे हैं हालाँकि सिर्फ 43 साल की उम्र में ही उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. उनकी पांचवी पुण्यतिथि हैं. 28 जुलाई 2017 को एक्टर का मुंबई में अंधेरी के चार बंगलों के पड़ोस में उनके घर पर लगभग 12.30 बजे दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया और उन्हें आधिकारिक तौर पर सुबह 4 बजे मृत घोषित किया गया था.



 

 

 

इंदर कुमार की पांचवी पुण्यतिथि के मौके पर हम आज उनके करियर, उनके परिवार और नेट वर्थ के बारे में जानेगे.

इंदर कुमार ने 1996 की फिल्म मासूम के साथ अपनी शुरुआत की. जिसके बाद उन्होंने 21 साल से अधिक के करियर में 20 से अधिक फिल्में की थीं. इस होनहार एक्टर ने 90 के दशक में खिलाडिय़ों का खिलाड़ी, ‘घूंगघाट’, कहीं प्यार ना हो जाए, गज गामिनी, मां तुझे सलाम जैसी सुपरहित फिल्मों में काम किया हैं.
इसके आलावा वह टेलीविजन पर स्टार प्लस के धारावाहिक क्योंकि ‘सास भी कभी बहू थी’ में स्मृति ईरानी के साथ मिहिर विरानी की भूमिका निभाते हुए दिखाई दिए.

 

2002 में फिल्म मसीहा के सेट पर अपना स्टंट करते समय एक हेलीकॉप्टर से गिरने के कारण वह पांच साल तक बिस्तर पर पड़े रहे. जिससे उनका करियर काफी प्रभावित हुआ था. हालाँकि उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और 2005 में बंगाली फिल्म अग्निपथ से वापसी की लेकिन उनकी कोई भी फिल्म ज्यादा कमाल नहीं कर पायी. एक साथ कई फ्लॉप फिल्मों के बाद उन्होंने 2009 में वांटेड में सलमान खान के दोस्त के रूप में अपनी भूमिका के साथ वापसी की कोशिश और ये फिल्म एक ब्लॉकबस्टर हिट थी.

 

 

इंदर कुमार की पर्सनल लाइफ बेहद ही उतार चढ़ाव वाली रही हैं. 43 साल की उम्र में इस एक्टर ने 3 शादियाँ की. इंदर ने साल 2003 में सोनल करिया से पहले शादी की लेकिन 5 महीनें बाद ही दोनों अलग हो गए. इसके बाद उन्होंने 2009 में कमलजीत कौर से दूसरी शादी की लेकिन इस बार भी सिर्फ दो महीने बाद उनकी शादी टूट गयी.

 

इंदर ने पल्लवी सर्राफ से 2013 में तीसरी शादी की थी. जिससे उनके दो बच्चें भी थे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जब इस अभिनेता का निधन हुआ था, तब वह लगभग 1.5 मिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक थे.

error: Content is protected !!