Maruti Suzuki Grand Vitara 2022 से उठा पर्दा, Hyundai Creta और Mahindra XUV300 को मिलेगी टक्कर, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स तक कंप्लीट डिटेल

मारुति सुजुकी ने अपनी नई मिड साइज एसयूवी को भारत में लॉन्च कर दिया है जिसे कंपनी ने मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा नाम दिया है।



मारुति ग्रैंड विटारा कंपनी की पहली हाइब्रिड मिड साइज एसयूवी है जिसे कंपनी ने उसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है जिस पर टोयोटा अर्बन क्रूजर हाई राइडर को तैयार किया गया है।

ग्रैंड विटारा के बोनट को पहले से ज्यादा उठा हुआ बनाया गया है जिसके साथ आकर्षक डिजाइन वाला फ्रंट बंपर नई क्रोम ग्रिल और स्किड प्लेट को जोड़ा गया गया है।

मारुति ग्रैंड विटारा के इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो कंपनी ने इसमें पेट्रोल के दो इंजन का विकल्प दिया है। इसमें पहला इंजन 1.5 लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.5 लीटर डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन है। इन दोनों इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : बड़े मुड़पार गांव में 'एक पेड़ मां के नाम' तहत संकल्प के साथ प्रधानमंत्री आवास हितग्राही के घर एवं विद्यालय परिसर में किया गया फलदार पौधरोपण, सरपंच, उपसरपंच सहित प्राचार्य रहे मौजूद

इंजन को अपडेट करने के साथ ही कंपनी ने इस एसयूवी में कई ड्राइव मोड को दिया है इसमें ईवी, ईको, पावर, नॉर्मल के अलावा और भी कई विकल्प दिए गए हैं।

मारुति ग्रैंड विटारा में कंपनी ने ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम को भी लगाया है जिसके साथ अलग्रिप, ऑटो, स्नो, स्पोर्ट, और लॉक ड्राइव जैसे ड्राइव मोड मिलते हैं।

माइलेज को लेकर मारुति सुजुकी ने दावा किया है कि ये मारुति ग्रैंड विटारा 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। कंपनी के इस दावे के मुताबिक, ये मारुति ग्रैंड विटारा देश में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एसयूवी है।

मारुति विटारा के डिजाइन की बात करें कंपनी ने इसे एक स्पोर्टी लुक एसयूवी बनाया है जिसे एलईडी प्रोजेक्टर के साथ स्प्लिट हेडलैंप को दिया गया है।

साथ में आकर्षक डिजाइन वाला एलईडी डीआरएल, हाई ग्लॉस ब्लैक और डार्क क्रोम का इस्तेमाल कर इसे और प्रीमियम बनाने की कोशिश की गई है।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : चारपारा में 'पर्यावरण जनजागरूकता' कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य पूर्णिमा चंद्रप्रकाश खूंटे हुई शामिल, स्कूल परिसर और पंचायत भवन में किया पौधरोपण, जिला पंचायत सदस्य ने अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील

फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस मारुति ग्रैंड विटारा में 360 डिग्री व्यू कैमरा, एचडी डिस्प्ले, फुल इंट्र्मेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग, डिवाइस लेफ्ट अलर्ट सिस्टम, ओवरहीटिंग प्रोटेक्शन, न्यू जनरेशन सुजुकी कनेक्ट के अलावा 40 से ज्यादा फीचर्स को दिया गया है।

मारुति ग्रैंड विटारा के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 6 एयरबैग्स, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर व्हील में डिस्क ब्रेक, ईएसपी, टीपीएमएस जैसे कई फीचर्स को दिया है।

कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने मारुति ग्रैंड विटारा की कीमत की आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और नए अपडेट को देखते हुए जानकारों का मानना है कि कंपनी इसे 9.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : बड़े मुड़पार गांव में 'एक पेड़ मां के नाम' तहत संकल्प के साथ प्रधानमंत्री आवास हितग्राही के घर एवं विद्यालय परिसर में किया गया फलदार पौधरोपण, सरपंच, उपसरपंच सहित प्राचार्य रहे मौजूद

error: Content is protected !!