किंजल के बेबी शॉवर की तस्वीरें देखते ही दर्शकों ने की ये शिकायत, अनुपमा-बरखा ने जमकर किया डांस.. पढ़िए..

रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड (Anupama Upcoming Episode) में दर्शकों को भर-भरकर खूब मसाला मिलने वाला है। राखी दवे भी वापस लौट चुकी है और बा को भी अनुपमा के ससुराल वालों से बदला लेना है। ऐसे में अगला एपिसोड वाकई में कई ट्विस्ट से भरपूर होने वाला है। इस बीच शो के कलाकारों ने किंजल के बेबी शॉवर की झलक दिखा डाली है। आशीष (Aashish Mehrotra) और अश्लेषा सावंत (Ashlesha Sawant) ने अनुपमा के सेट से किंजल के बेबी शॉवर (Kinjal’s Baby Shower) की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। आशीष मेहरोत्रा ने इंस्टाग्राम पर शाह संग कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को देखते ही लोगों ने उनकी एक गलती भी पकड़ ली है।



 

 

लोगों ने की तोषु से शिकायत
जैसे ही आशीष मेहरोत्रा ने निधि शाह संग नई तस्वीरें शेयर की तो लोगों ने तुरंत ही अपना रिएक्शन भी देना शुरू कर दिया। वहीं कई लोग आशीष से शिकायत भी करने लगे कि उन्होंने काफी लंबे समय बाद किंजल के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। फिलहाल तो किंजल और तोषु की तस्वीरों को देखने के बाद लोग अनुपमा के नए एपिसोड को देखने के लिए काफी बेताब से हैं।

 

बरखा भाभी ने किया डांस
सेट से सामने आए एक वीडियो में अश्लेषा सावंत यानी कि बरखा भाभी तो हरियाणवी गाने पर जमकर धमाल मचाती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो में अश्लेषा सावंत के साथ रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) भी नजर आ रही हैं। बात की जाए अनुपमा के अगले ट्विस्ट की तो यह अश्लेषा सावंत के ही इर्द गिर्द घूमने वाली है। एक ओर बा सभी के सामने बरखा को बेइज्जत करेंगी। तो दूसरी ओर बरखा भी अपनी अगली चाल चल ही देगी। वह राखी दवे के सामने किंजल के साथ हुए

error: Content is protected !!