यूपी सरकार आपदा पीड़ितों को घर बैठे राहत राशि दिलाने की व्यवस्था करने जा रही है। इसके लिए सभी प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी। जिससे उसे 24 घंटे में यह पैसा मिल जाए। राजस्व विभाग इस संबंध में जल्द ही शासनादेश जारी करने जा रहा है। यूपी सरकार ने आपदा से होने वाली मौतों पर चार लाख रुपये पीड़ित परिवारों को देने की व्यवस्था कर रखी है।



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश है कि पीड़ित परिवारों को 24 घंटें के अंदर यह मुआवजा राशि दे दी जाए। मौजूदा समय मैनुअल आवेदन लेने की वजह से तय समय के अंदर पीड़ित परिवारों को मुआवजा नहीं मिल पा रहा है। राजस्व विभाग इसीलिए अब सभी प्रक्रिया ऑनलाइन करने जा रहा है।
लेखपाल ऐसी घटना होने पर पीड़ित परिवार के घर पर पहुंच कर आवेदन ऑनलाइन कराएगा। इसे ऑनलाइन ही पास करते हुए पीड़ितों के खाते में इसे दिया जाएगा।
राजस्व विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक ऑनलाइन व्यवस्था में 24 घंटे के अंदर पीड़ित परिवार को राहत राशि मिल जाएगी और उसे कहीं चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। मौजूदा ऑनलाइन आवेदन होने की वजह से पीड़ित परिवार को इधर-उधर भागना पड़ता है।
नई व्यवस्था में ऑनलाइन डिजिटल हस्ताक्षर भी होंगे। इसके साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसे ऑनलाइन फीड कर दिया जाएगा, जिससे भविष्य में किसी तरह की जरूरत पड़ने पर इसे ऑनलाइन देखा जा सकेगा।
यूपी सरकार पूरे नियम से 2023 के विधान सभा चुनावो की तैयारी में लगी है। है एसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसी भी तरीके से जनता को राहत भरे कामों से प्रसन्न करने में लगे है। उत्तर प्रदेश से ही प्रधान मंत्री मोदी की लोक सभा सीट है।
ऐसे में दोनो राजनेता देश के सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले राज्य उत्तर प्रदेश के लालन पालन में लगे हुए है। हाल ही में एक एक्सप्रेस वे का भी उद्घाटन कराया गया है।






