हद से ज्यादा बोल्ड हैं `आश्रम` में पोछा लगाने वाली ये एक्ट्रेस, शिप पर पहुंचते ही खोला.. पढिए…

Aashram Fame Kavita: बाबा निराला की ‘आश्रम’ (Aashram) वेब सीरीज में हर किरदार अपने अलग अंदाज अलग वजह से चर्चा में रहा. जहां एक ओर बबीता का रोल निभाने वाली त्रिधा चौधरी इंटमेट सीन्स की वजह से सुर्खियों में रहीं तो वहीं एक एक्ट्रेस ऐसी भी है जो तीनों सीजन में सिर्फ पोछा लगाती हुई और सिंपल सी सूती साड़ी में दिखीं.



 

 

हालांकि तीसरे सीजन में इस एक्ट्रेस ने किसिंग सीन्स दिए. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं कविता (Kavita) का रोल निभाने वाली अनुरीता झा (Anuritta Jha) हैं. इस वेब सीरीज में अनुरीता जितनी सीधी और भोली नजर आईं असल जिंदगी में उससे ज्यादा बोल्ड और हॉट है. इसका सबूत एक्ट्रेस की लेटेस्ट फोटो है जिसमें वो श्रग खोलकर बिकिनी लुक फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं.

इसे भी पढ़े -  Baradwar News : नगर पंचायत नया बाराद्वार में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के 28 हितग्राहियों को सौंपा है आवास स्वीकृत दस्तावेज

 

 

शिप पर पहुंचकर हुईं बोल्ड

अनुरीता झा ने सोशल मीडिया पर शिप की फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों में अनुरीता शिप पर खड़ी होकर अपनी बोल्ड अदाओं का जादू बिखेरते हुए नजर आ रही हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस इतनी ज्यादा बोल्ड और हॉट लग रही हैं कि फोटोज देखते ही देखते वायरल हो गईं.

 

 

श्रग खोलकर फ्लॉन्ट की बिकिनी

अनुरीता ने सोशल मीडिया पर 2 तस्वीरें शेयर की हैं. वैसे तो दोनों फोटोज एक सी हैं बस एक कलरफुल है और दूसरी ब्लैक एंड व्हाइट है. इस फोटो में अनुरीता क्रीम कलर का श्रग पहनी हुई हैं जिसे कैमरे के सामने खोलकर अनुरीता व्हाइट कलर की बिकिनी कैमरे के सामने दिखाती नजर आईं.

इसे भी पढ़े -  Baradwar News : नगर पंचायत नया बाराद्वार में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के 28 हितग्राहियों को सौंपा है आवास स्वीकृत दस्तावेज

 

 

‘आश्रम’ में दिया बोल्ड सीन
अनुरीता झा  (Anuritta Jha) ने इस वेब सीरीज में एक लड़के संग लिपलॉक सीन दिया. हालांकि कुछ दिन पहले एक्ट्रेस ने इंटीमेट सीन को लेकर एक बयान दिया था जो खूब वायरल हुआ था. एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में कहा था कि मैं इस तरह के सीन को करने से पहले अपने पिता से परमीशन लेना चाहती थी. मैंने उन्हें इस बारे में बताया था. इस पर उन्होंने मुझसे कहा था- ‘हां हां करो बिंदास करो. उसके बाद मुझे कुछ ठीक लगा.’

इसे भी पढ़े -  Baradwar News : नगर पंचायत नया बाराद्वार में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के 28 हितग्राहियों को सौंपा है आवास स्वीकृत दस्तावेज

error: Content is protected !!