Weather Alert : अगले पांच दिनों तक देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, बन सकते हैं बाढ़ के हालात

नई दिल्ली। देश में कहीं तेज बारिश तो कहीं हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है। इसके अलावा कुछ राज्य ऐसे भी है जहां लगातार बारिश से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है।



वहीं आने वाले अगले पांच दिनों तक बारिश से राहत नहीं मिलने के आसार है। बता दें कि आईएमडी ने देश के कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

बताया हैं कि अगले 5 दिनों तक मध्य भारत और पश्चिमी तटों पर मानसून की बारिश जारी रहने की संभावना है। आईएमडी ने मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी किया और पंजाब, हरियाणा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों और अन्य राज्यों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।

इस बीच इधर सौराष्ट्र, कच्छ, तटीय कर्नाटक, कोंकण क्षेत्र और गोवा समेत कई जगहों पर पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हुई है।

तेलंगाना में आने वाले दो दिनों में 20 सेंटीमीटर तक बारिश होने की संभावना है। राज्य के मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि तेलंगाना में अलग-अलग जिलों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है।

अगले दोनों तक उत्तरी जिलों में भारी भविष्यवाणी की गई है। इसके अलावा उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को राज्य में भारी बारिश की संभावना है।

error: Content is protected !!