छत्तीसगढ़: स्कूलों के रखरखाव के लिए 500 करोड़ : बारिश के कारण जर्जर हो चुके स्कूलों की मरम्मत का काम अब शुरू होगा, सीएम ने क्या कहां पढ़िए…

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने बारिश के दौरान जर्जर स्कूलों के रखरखाव के लिए 500 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. साथ ही मुख्य सचिव को निर्देश दिया गया है कि सभी स्कूलों में बिना किसी बाधा के पढ़ाई करें, इसलिए बारिश खत्म होने के बाद तत्काल स्कूलों में मेंटेनेंस का काम शुरू करें.



 

 

 

दरअसल, बैठक के दौरान लोगों ने सीएम को स्कूलों की जर्जर हालत के बारे में बताया था. हालांकि, लंबे समय से स्कूल भवनों की मरम्मत के लिए पर्याप्त धनराशि नहीं होने के कारण छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही थी. बारिश के बाद कई जर्जर स्कूलों में दहशत का माहौल है। जब ये बातें सीएम के संज्ञान में आईं तो उन्होंने तुरंत 500 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. साथ ही मुख्य सचिव को यह भी निर्देश दिया गया है कि जहां कहीं जरूरत हो तत्काल प्रभाव से काम शुरू किया जाए, ताकि पढ़ाई में कोई बाधा न आए.

इसे भी पढ़े -  Korba Snake Rescue : घर में घुस गया नाग तो सहमे परिवार के लोग, फिर स्नेक रेस्क्यूर ने मौके पर पहुंचकर किया रेस्क्यू...

error: Content is protected !!