छत्तीसगढ़: 12 साल में 10वीं बोर्ड परीक्षा देगी सातवीं की छात्रा नरगिस.  सातवीं की छात्रा में है अनोखी प्रतिभा. पढ़िए…

रायपुर: 12 साल की नरगिस 10वीं बोर्ड परीक्षा देगी। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने नरगिस खान को बोर्ड परीक्षा में शामिल होने की स्पेशल अनुमति दे दी है। नरगिस अभी 7वीं में पढ़ती है। बेहद ही कुशाग्र नरगिस खान के पिता फिरोज खान ने माध्यमिक शिक्षा मंडल में आवेदन देकर 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए नरगिस खान को शामिल होने की इजाजत देने का अनुरोध किया था।
तय प्रक्रिया के आधार पर नरगिस का आई क्यू लेवल टेस्ट कराया गया, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12 साल की नरगिस को 2023 में होने वाले 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने की इजाजत दे दी। इजाजत देने से पहले कार्यपालिका व वित्त समिति की 17 अगस्त को हुई संयुक्त बैठक में इजाजत दिये जाने को लेकर चर्चा की गयी, जिसके बाद नरगिस को प्राइवेट परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा में शामिल करने की इजाजत मिल गयी है।
आपको बता दें कि नरगिस खान बालोद जिले के सांकरा के घुमका की रहने वाली है। नरगिस का 12 जून 2010 है। 1.7.2022 को उसकी उम्र 12 साल 19 दिन है। फिलहाल वह अभी 7वीं में पढती है, लेकिन अपने से कई ऊंची क्लास के सवालों को हल करती है और जानकारी रखती है।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : 10 करोड़ से ज्यादा रुपये की ठगी करने की शिकायत के बाद हुई FIR, शिवरीनारायण पुलिस ने 2 आरोपी को हिरासत में लिया...

 

 

माशिम के सचिव प्रोफेसर व्हीके गोयल ने कहा कि नरगिस के आवेदन पर माशिम ने उन्हें 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी है। आई क्यू लेवल टेस्ट कराया गया था, रिपोर्ट आने और जरूरी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद उन्हें परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी गयी है। ऐसा पहले भी हुआ है, जब कई बच्चों को विशेष अनुमति के बाद बोर्ड परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी गयी है

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

 

 

नरगिस के स्कूल टीचर ने बताया कि वो हर एग्जाम में 99 फीसदी अंक से उत्तीर्ण होती है. वह कठिन से कठिन सवालों के हल वह चुटकियों में करती है और लंबे से लंबा उत्तर भी उसे बस दो बार पढ़ते ही याद हो जाता है. स्कूल के शिक्षक भी मान रहे है कि नरगिस में टैलेंट है. वो कहते हैं कि नरगिस काफी होनहार और प्रतिभावान छात्रा है।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

error: Content is protected !!