रायपुर. सीएम भूपेश बघेल 4 दिवसीय दिल्ली पर हैं. आपको बता दें कि सीएम कल ही दिल्ली दौरे के लिए रायपुर से रवाना हो गए थे. आज उन्हें शाम 4.30 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले अमृत महोत्सव की बैठक में शामिल होना है. सीएम नीति आयोग समिति की बैठक में भी आज ही शामिल होंगे.
बैठक से पहले उन्होंने कांग्रेस के शिर्ष नेताओं से भी मुलाकात की है. सीएम दिल्ली में बैठक खत्म कर आज ही शिमला रवाना हो जाएंगे. गौरतलब है कि साल के अंत में हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के चुनाव हैं, जिसके लिए उन्हें चुनाव पर्यवेक्षक बनाया गया है.