Indian Navy Recruitment 2022: 12वीं पास हैं और भारतीय नौसेना में पाना चाहते हैं नौकरी, तो जल्द से जल्द कर लें आवेदन.

Indian Navy Recruitment 2022: भारतीय नौसेना में भर्ती तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए कल आखरी मौका है. इंडियन नेवी ने 10 + 2 बी टेक कैडेट एंट्री स्कीम के तहत 4 वर्षीय बीटेक कोर्स के लिए आवेदन मंगाए हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अविवाहित पुरुष उम्मीदवार पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. हालांकि आवेदन करने की अंतिम तिथि कल यानी 28 अगस्त है. ऐसे में जल्द से जल्द वेबसाइट पर जाएं और अप्लाई कर लें.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

 

 

कौन कर सकता है आवेदन
फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ में 70 फ़ीसदी अंकों के साथ और इंग्लिश में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी पास उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार के पास जेईई मेन 2022 का स्कोर कार्ड भी होना चाहिए.

 

 

कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों को जेईई मेन ऑल इंडिया कॉमन रैंक लिस्ट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को टेक्निकल और एजुकेशनल ब्रांच के तहत नामांकित किया जाएगा. कोर्स की पढ़ाई इंडियन नेवी एकेडमी, एझिमला, केरल में होगी. कुल 36 पद इस प्रक्रिया के माध्यम से भरे जाएंगे.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

error: Content is protected !!