‘Liger’ team: फिल्म “लाइगर” की पूरी टीम को टाॅलीवुड मेगा स्टार ने दी बधाई, विजय के लिए कह डाली इतनी बड़ी बात…

विजय देवरकोंडा के बयानों की वजह से उनकी आगामी फिल्म ‘लाइगर’ पर फ्लॉप का ठप्पा लगने वाला है। बायकॉट ट्रेंड पर साउथ अभिनेता द्वारा दिए गए इन पांच बयानों की वजह से सोशल मीडिया पर बायकॉट लाइगर का ट्रेंड चल पड़ा। दरअसल, आमिर खान और अक्षय कुमार के बयानों की वजह से ही ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षा बंधन’ जैसी फिल्मों के खिलाफ सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड चला था।



इस ट्रेंड वजह से न केवल स्टार-कास्ट की छवि को नुकसान पहुंचा, बल्कि इन फिल्मों का बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन भी प्रभावित हुआ। ‘अर्जुन रेड्डी’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देकर रातोंरात पॉप्युलर होने वाले साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा इन दिनों चर्चा में हैं। वो अपकमिंग मूवी ‘लाइगर’ का जोरशोर से प्रमोशन कर रहे हैं, जल्द ही थियेटर्स में रिलीज होने जा रही है।

विजय साउथ इंडस्ट्री में तो पहले ही अपना डंका बजा चुके हैं, लेकिन अब वो ‘लाइगर’ से बॉलीवुड में भी छाने के लिए तैयार हैं। उनकी पर्सनैलिटी, स्वैग और एटीट्यूड के सब दीवाने हैं। उनके किलर लुक्स पर लड़कियां मर मिटती हैं। वो सबके ‘नेशनल क्रश’ बन चुके हैं।

साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘लाइगर’ को लेकर हर तरफ छाए हुए है। ये फिल्म सिनेमाघरों में तहलका मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और अब कल यानी की 25 अगस्त को फिल्म पर्दे पर रिलीज होने वाली है। वहीं मेगास्टार चिरंजीवी ने विजय के लिए एक खास ट्वीट किया है।

इस ट्वीट के बाद विजय ने भी अपना रिएक्शन देते हुए चिरंजीवी का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘सबसे प्यारा मेगास्टार’ चिरु सिर्र। हमारे सबसे प्यारे मेगास्टार, वास्तव में आशा है कि आप फिल्म का आनंद लेंगे और हम आपको गौरवान्वित करेंगे।’

इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और उनपर प्यार लुटा रहे हैं।’ आपको बता दें, लाइगर एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जिसमें विजय के साथ अनन्या पांडे अहम रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म को पुरी जगन्नाथ ने किया है जबकि करण जौहर ने इसे प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म से विजय देवरकोंडा बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं। वहीं अब देखना है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है।

error: Content is protected !!