कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर घिवरा गांव के युवा संगठन द्वारा भव्य मटकी फोड़ एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन 19 अगस्त को किया जायेगा, जिसमें विजेता को उचित ईनाम दिया जायेगा.
गांव के युवाओं ने बताया की 19 अगस्त को भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का दिन है जिसे जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है जो रक्षाबंधन के बाद भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है.
साथ ही युवाओं ने बताया कि जन्माष्टमी हिंदू धर्म की महत्वपूर्ण पर्व है इस अवसर पर मटकी फोड़ एवं गांव के डोकरी दाई मंदिर प्रांगण पर रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
आयोजक समिति में विनय, भूपेंद्र, अंशु, प्रसांत, राजीव लोचन, सुरेंद्र, राकेश, होमकुमार, अमन, दुर्गेश, राजीव, भुवन, श्रवण, जयप्रकाश, सुरेश, सनत, घनश्याम, दीपक, प्रीतम, प्रकाश, सिद्धार्थ एवं समस्त युवा साथी का नाम शामिल है.