नई दिल्ली: मशहूर शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में इन दिनों नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. शो की टीआरपी भी आसमान छू रही हैं. शो में इन दिनों पारितोष के एक्स्ट्रा मेरिटियल अफेयर का खुलासा होने के बाद किंजल अनुपमा के घर रहने के लिए आ गई हैं. जबसे पारितोष के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का सच सामने आया है, तबसे शाह हाउस में तांडव मचा हुआ है. वहीं, अपनी मां के खिलाफ तोषू की नफरत बढ़ते जा रही है.
शराब पीकर कपाड़िया हाउस पहुंचेगा अनुपमा
अनुपमा में अब तक आपने देखा कि पारितोष की बेवफाई से किंजल टूट चुकी है. उसके लिए खुद को अपनी बेटी को संभलना काफी मुश्किल हो गया है. वहीं, दूसरी ओर तोषू सुसाइड करने की फिराक में है. वह शराब के नशे में कपाड़िया हाउस पहुंच जाता है और वहां तोड़-फोड़ करना शुरू कर देता है.
फूट-फूटकर रोएगा वनराज
वहीं अनुज का खून खौल उठता है और वह फोन करके वनराज को कपाड़िया हाउस आने के लिए कहता है. इसके बाद वनराज कपाड़िया हाउस पहुंचकर पारितोष को ले आता है और बापूजी के सामने फूट-फूटकर रोने लगता है. इस बात में कोई दोराय नहीं है कि आने वाले एपिसोड्स में कई ट्विस्ट और टर्न आने वाले हैं.
छोटी अनु को नुकसान पहुंचाएगा पारितोष
हाल ही में प्रोमो वीडियो में दिखाया गया था कि दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान अनुपमा-अनुज और छोटी की फोटो दीपक पर गिर जाती है और उसमें से छुटकी की फोटो जल जाती है. तभी वहां पर तोषू की एंट्री होती है और वह अनुपमा से कुछ ऐसा कहता है, जिससे वह दहल जाती है. वह कहता है, ‘दर्द हुआ ना? ऐसा ही दर्द मुझे हो रहा है मिसेज अनुपमा कपाड़िया. आपने मुझे मेरी बेटी से दूर करके मेरा घर जला दिया. अब उसी आग में जलने की बारी आपकी है.’