Anupamaa: अनुज कपाड़िया की चली गई याददाश्त! एक्सीडेंट से लेकर डिलीवरी तक सब भूल गया

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी शो Anupamaa टीआरपी लिस्ट में लगातार पहले पायदान पर बना हुआ है। शो में जब अनुज कपाड़िया का एक्सीडेंट दिखाया गया तो दर्शकों को सांसें अटक गईं। आखिरकार अनुपमा की मेहनत रंग लाई और अनुज कोमा से बाहर आ गया। लेकिन डॉक्टर ने बताया था कि अनुज कपाड़िया के ऊपर कोमा के आफ्टर इफैक्ट्स नजर आते रहेंगे।



 

 

 

अनुज कपाड़िया की कहानी में आया ट्विस्ट
अपकमिंग एपिसोड में आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा। अनुज कपाड़िया को रात में दौरा पड़ेगा और वह पलंग से नीचे गिर पड़ेगा। इसके बाद अनुपमा घबरा जाएगी और घर के सभी लोगों को आवाज लगा देगी। कुछ ही देर में सबकुछ ठीक हो जाएगा और सब लोग सो जाएंगे। लेकिन सुबह जब अनुपमा जगेगी तो उसके होश उड़ जाएंगे।

इसे भी पढ़े -  Pariksha Pe Charcha 2025: संवाद के साथ प्रधानमंत्री मोदी को देने होंगे स्टूडेंट के इन सवालों के जवाब, टॉप 5 सवाल

 

 

पिछले कुछ महीने का सब भूल गया अनुज
असल में अनुज कपाड़िया सुबह जागने के बाद अपने शरीर पर लगी चोटों के बारे में पूछेगा और कहेगा कि उसे याद नहीं आ रहा है कि उसे ये चोटें कैसे लगीं? इतना ही नहीं वीडियो कॉल के जरिए किंजल की हर खबर लेता रहा अनुज कपाड़िया ये भी भूल जाएगा कि उसकी डिलीवरी हो चुकी है। अनुज कपाड़िया अनुपमा से किंजल की तबीयत के बारे में पूछने लगेगा।

इसे भी पढ़े -  कौन हैं मिस्ट्री मैन मोहिनी मोहन दत्ता? जिनके लिए रतन टाटा ने वसीयत में छोड़े 500 करोड़ रुपए

 

 

 

क्या सचमुच चली गई है अनुज की याददाश्त?
ये सब देखकर अनुपमा हैरान रह जाएगी। तो क्या अनुज कपाड़िया की याददाश्त चली गई है? या फिर वह जान बूझकर ऐसा कर रहा है ताकि अंकुश और बरखा की सच्चाई जान सके कि वह अनुपमा के साथ कैसा बर्ताव करेंगे। दोनों वाकई बदल गए हैं या फिर घर में टिके रहने के लिए अनुज की जी हुजूरी कर रहे हैं।

error: Content is protected !!