DoctorG: अच्‍छा!! तो ये है आयुष्‍मान खुराना की ‘डॉक्‍टर जी’ की कहानी, थ‍िएटर्स में इस दिन होगी रिलीज फिल्‍म. ट्वीट के जरिये..

जिंदगी ने भी गजब गुगली मारी है। बनना था ऑर्थोपेडिक, बन गया डॉक्‍टर जी। जी हां, आयुष्‍मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह की फिल्‍म ‘डॉक्‍टर जी’ की कहानी कुछ ऐसी ही मजेदार है। मेडिकल कैंपस पर बनी इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्‍म की रिलीज डेट की घोषणा हो गई है। ‘राज़ी’ और ‘बधाई हो’ जैसी फिल्‍मों के निर्माता जंगली पिक्‍चर्स ने घोषणा की है कि ‘डॉक्‍टर जी’ इसी साल 14 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्‍म कॉमेडी ड्रामा है, इसलिए यह हंसाएगी, इमोशनल करेगी और दर्शकों को एक फन राइड पर ले जाएगी।



 

 

 

फिल्म DoctorG के फर्स्‍ट लुक की घोषणा के साथ ही दर्शकों को आयुष्‍मान और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म का इंतजार है। अनुभूति कश्यप के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म में Ayushmann Khurrana एक मेडिकल स्‍टूडेंट के रोल में हैं। ‘विक्‍की डोनर’ से लेकर ‘अनेक’ तक स्क्रीन्स पर अपनी अनोखे किरदारों के लिए मशहूर इस फिल्‍म में एक बार फिर दर्शकों को जमकर हंसाने वाले हैं। अपने सिग्नेचर ब्रांड के साथ ही आयुष्‍मान एक और ऐसा सब्जेक्ट लेकर आ रहें है, जिस पर खूब चर्चा होने वाली है।

 

 

 

मेल गायनोकोलॉजिस्‍ट बने हैं आयुष्‍मान खुराना
‘डॉक्‍टर जी’ एक मेल गायनोकोलॉजिस्ट की जिंदगी की कहानी है। गायनोकोलॉजिस्‍ट यानी स्‍त्री रोग विशेषज्ञ। आम तौर पर मेडिकल की इस विधा में फीमेल डॉक्‍टर्स ही नजर आती हैं। आयुष्‍मान हमेशा से अपनी फिल्‍मों के लिए ऐसे सब्‍जेक्‍ट चुनते हैं, जिन्‍हें समाज में टैबू समझा जाता है। ऐसे में एक मेल गायनाकोलॉजिस्‍ट के रोल में एक बार फिर वह बड़ी बहस छेड़ने के मूड में हैं।

 

 

 

 

 

शेफाली शाह, शीबा चड्ढा भी हैं फिल्‍म में
Rakul Preet Singh ‘डॉक्टर जी’ में डॉ. फातिमा सिद्दीकी के किरदार में नजर आएंगी। जबकि शेफाली शाह इसमें डॉ. नंदिनी श्रीवास्तव के रूप में दिखाई देंगी। फिल्म में शीबा चड्ढा भी आयुष्मान खुराना की मां के किरदार में हैं। आयुष्मान खुराना ने भी सोशल मीडिया पर ‘डॉक्टर जी’ का पोस्टर शेयर किया है। वह लिखते हैं, ‘जिंदगी है मेरी गुगली से भरपूर। चाहिए था हड्डी रोग विशेषज्ञ, पर बन गया डॉक्टर जी।

 

 

 

 

अपनी अपॉइंटमेंट के लिए तैयार हो जाइए DoctorG 14 अक्टूबर 2022 से सिनेमाघरों में आ रही है।’

आयुष्‍मान खुराना जहां इस फिल्‍म के बाद ‘ड्रीम गर्ल 2’ में नजर आएंगे, वहीं जंगली पिक्चर्स की आने वाली फिल्‍मों में ‘वो लड़की है कहां?’, ‘डोसा किंग’, ‘बबली बाउंसर’ और ‘क्लिक शंकर’ लेकर आ रहे हैं।

error: Content is protected !!