बगल में बैठा शख्स भी नहीं देख पाएगा आपका Smartphone का डिस्प्ले, ये सस्ता टेम्पर्ड देता है प्राइविसी की गारंटी. पढ़िए..

Anti Spy Tempered: आप अगर पब्लिक कन्विंस का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसा कई बार हुआ होगा कि जब आप बस या ट्रेन में अपनी सीट पर बैठे होते होते हैं तो उस दौरान कई बार आपके बगल में बैठा हुआ शख्स आपके स्मार्टफोन में ताक-झांक करने लगता है, ऐसे में आपको ना चाहते हुए भी चैटिंग बंद करनी पड़ती है या फिर आपको स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना बंद करना पड़ता है. अगर आपके साथ भी ऐसा लगातार हो रहा हो तो आज हम आपको इससे निपटने का एक बेहतरीन तरीका बताने जा रहे हैं. इस तरीके से आप स्मार्टफोन को पब्लिक कन्विंस में इस्तेमाल भी कर पाएंगे और कोई भी आपका पर्सनल स्टफ देख भी नहीं पाएगा.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : नगर पंचायत नया बाराद्वार में भाजपा के जितेश शर्मा बने उपाध्यक्ष, जीत के बाद निकाली रैली, मंदिर में परिवार सहित टेका मत्था

 

 

 

कैसे बना कर रख सकते हैं प्राइविसी

आपको शायद इस बारे में जानकारी नहीं होगी कि मार्केट में एक ऐसा टेम्पर्ड ग्लास आ गया है जो इस काम को बखूबी से पूरा कर सकता है. अगर आपको लग रहा है कि हम नॉर्मल टेम्पर्ड ग्लास के बारे में बता रहे हैं तो ऐसा नहीं है क्योंकि नॉर्मल टेम्पर्ड ग्लास प्लेन होता है और ज्यादातर इसका इस्तेमाल डिस्प्ले को सुरक्षित करने के लिए किया जाता है. हालांकि हम जिस ग्लास के बारे में बताने जा रहे हैं जो डिस्प्ले को प्रोटेक्ट तो करता ही है, साथ ही साथ आपकी प्राइविसी भी बना कर रखता है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : नगर पंचायत नया बाराद्वार में भाजपा के जितेश शर्मा बने उपाध्यक्ष, जीत के बाद निकाली रैली, मंदिर में परिवार सहित टेका मत्था

 

 

 

कौन सा है ये टेम्पर्ड ग्लास

जिस टेम्पर्ड ग्लास के बारे में हम बात कर रहे हैं वो आसानी से अमेजन पर खरीदा जा सकता है. इसका नाम Cell Phone Anti Spy Anti Peep Privacy Screen Tempered Glass Screen Protector है. अगर बात करें कीमत की तो ग्राहक इसे 499 रुपये में परचेज कर सकते हैं. अगर आपको इस बारे में जानकारी नहीं हैं तो अब आपके पास प्राइविसी मेनटेन करने का अच्छा तरीका है. ये ग्लास बेहद मजबूत होता है और आपके डिस्प्ले को भी सुरक्षित रखता है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : नगर पंचायत नया बाराद्वार में भाजपा के जितेश शर्मा बने उपाध्यक्ष, जीत के बाद निकाली रैली, मंदिर में परिवार सहित टेका मत्था

Related posts:

error: Content is protected !!