KTM Bike: अब नए अंदाज में दिखेगी KTM की बाइक, कंपनी ने जोड़े…ये बेहतरीन फीचर्स

नई दिल्ली. बाइक के मामले में केटीएम को सबसे अधिक युवा पसंद करते है। इसी को देखते हुए केटीएम ने पूरी ड्यूक रेंज के लिए नया कलर ऑप्शन की योजना को शुरू की है। बाकि ड्यूक रेंज को केवल सिंगल कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने कोई भी बदलाव नहीं किया है। नई केटीएम 250 ड्यूक को ईबोनी ब्लैक, 200 ड्यूक को अब डार्क सिल्वर मैटेलिक शेड और एंट्री-लेवल 125 ड्यूक को सिरेमिक व्हाइट कलर ऑप्शन भी मिलता है।



कंपनी का बयान

बजाज ऑटो के प्रेसिडेंट सुमित नारंग के अनुसार “केटीएम ड्यूक रेंज इस सेगमेंट में किसी भी अन्य स्ट्रीट फाइटर मोटरसाइकिल की तुलना में प्रभावशाली पावर, टॉर्क और बेहतरीन राइटिंग के लिए जाना जाता है। और यही इसे कैंपस में ड्रीम बाइक बनाता है। वहीं नए कलर ऑप्शन मोटरसाइकिलों को पहले से ज्यादा शार्प और प्रीमियम लुक देते है।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

इंजन

KTM India की लाइन-अप 125 Duke अब सबसे छोटी BS6- का अनुपालन करती है। BS6 125 ड्यूक के समान रहता है और 125cc, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन द्वारा इसे संचालित किया जाता है। जो BS4 125 ड्यूक के सामान्य ही पावर और टॉर्क जनरेट करता है।

इसका 125cc का इंजन 14bhp और 12Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। वहीं बाइक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एलईडी टेल-लैंप जैसे फीचर्स से लैस है। इसमें सिंगल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक भी मिलता है। आपको बता दें BS6 125 Duke BS4 वेरिएंट से थोड़ी महंगी है और इसकी कीमत 1.38 लाख रुपये है।

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

बजाज ऑटो लिमिटेड और केटीएम की साझेदारी
2021 में जब से भारत में इस कंपनी ने प्रवेश किया है तब से केटीएम ने एक दशक में 320 से अधिक शहरों और 450 स्टोरों में अपनी उपस्थिति बढ़ाई है। बजाज ऑटो लिमिटेड और केटीएम की साझेदारी 13 साल से अधिक पुरानी है। जिसमें बजाज ऑटो की केटीएम में 48 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।

error: Content is protected !!