लगातार ट्रेनें रद्द होने से नाराज़ छग की जनता, भाजपा सांसदों के गुमशुदगी के लगाए पोस्टर, छग प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के सचिव राईस किंग खूंटे ने दी अपनी प्रतिक्रिया

जांजगीर-चांपा: छग प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के सचिव राईस किंग खूंटे ने कहा कि लगातार ट्रेनों के रद्द होने से छत्तीसगढ़ की जनता नाराज़ होकर भाजपा सांसदों के लापता होने का पोस्टर लगा रही है, बात सही भी है क्योंकि हर त्योहार, पहले रक्षा बंधन, चैत नवरात्रि, होली और अब तीजा, गणेश पूजा के समय छत्तीसगढ़वासियों को अपने गंतव्य को जाने से वंचित होना पड़ा। पिछले कई महीनों से 400 सौ से अधिक ट्रेनें रद्द कर दी गईं, जिसको शुरू करने की मांग कांग्रेस पार्टी करती रही है, परंतु भाजपा के नेता और सांसद,न कुछ कर रहे और न ही अपनी जबान खोल रहे हैं बल्कि मौन रहकर मोदी सरकार के कोयला में मुनाफाखोरी का समर्थन करते रहे और ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों को हो रही परेशानियों को नजरंदाज करते रहे।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Accident Death : ईंट से भरा ट्रैक्टर पलटा, मजदूर की मौके पर ही हुई मौत, ड्राइवर बाल-बाल बचा, लोगों की जुटी भीड़

 

 

 

प्रदेश सचिव राईस किंग खूंटे ने आगे कहा कि भाजपा के 09 सांसद सिर्फ मोदी के मन की बात सुनते हैं, जिस जनता ने उन्हें वोट देकर जीताया, उनकी बात सुनने की उनमें हिम्मत नहीं है। भाजपा के सांसद चुनाव जीतने के बाद कभी जनता के बीच जाकर उनकी समस्या को जानने की जरूरत ही नहीं समझा और जनता की परेशानियों से मुंह मोड़कर सुविधा भोगी बन बैठे हैं। मोदी सरकार छत्तीसगढ़ियों के साथ हमेशा से सौतेला व्यवहार कर रही है, चाहे ट्रेने रद्द करने का मामला हो, चाहे किसानों के धान खरीदी में नियम शर्त लगाने का मामला हो या फिर छत्तीसगढ़ के जीएसटी क्षतिपूर्ति की राशि का राज्य को भुगतान न करने का मामला हो, भाजपा के सांसद कान में रुई ठूंसकर और अपनी आंखों में मोदी भक्ति का पट्टी बांधकर जनता की परेशानियों से मुंह फेरते नज़र आये हैं। यही कारण है कि छग की जनता अब इन भाजपा सांसदों का सरेआम लापता होने का पोस्टर लगा रहे हैं।

इसे भी पढ़े -  गोयल TMT ने रचा कीर्तिमान, रायपुर में लगाया भारत का सबसे बड़ा बिल्डिंग रैप, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने किया सम्मानित

error: Content is protected !!