Ram Mandir Photos: राम मंदिर निर्माण कार्य की नई तस्वीरें जारी, गुलाबी पत्थरों पर दिखी बारीक नक्काशी और कलाकृतियां. देखिए तस्वीरें…

Ram Mandir Photos: अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से राम मंदिर की खूबसूरत तस्वीरें जारी की गई है.



 

 

 

अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. गुलाबी रंग के पत्थरों से बनने वाले इस भव्य मंदिर की एक झलक पाने के लिए भक्त बेताब है. भक्तों की इसी बेचैनी को दूर करने के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से राम मंदिर की खूबसूरत तस्वीरें जारी की गई है. जो आपके मन को भी मोह लेंगी.

 

 

 

अयोध्या में पिंक स्टोन से बन रहे श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्य की नई तस्वीरें जारी की है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की तरफ से जारी की गई इन तस्वीरों में मंदिर का भव्य निर्माण दिखाई दे रहा है. मंदिर के पत्थरों पर नक्काशीदार कलाकृति भी नजर आ रही है.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत के सभाकक्ष में NDRF की टीम द्वारा आपदा से बचाव के संबंध दिया गया प्रशिक्षण, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य लोग रहे मौजूद

 

 

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से जारी की गई तस्वीरों में पिंक पत्थरों की खूबसूरती भी देखी जा सकती है. इनकी इस एक झलक से ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि राम मंदिर जब बनकर तैयार होगा तो ये कितना भव्य होगा.

 

 

 

ट्रस्ट द्वारा जारी की गई तस्वीरों में राम मंदिर का गर्भगृह दिखाई दे रहा है और उसके निर्माण के लिए नक्काशीदार पत्थर भी दिखाई दे रहे हैं. ये वही पत्थर है जिन्हे राम मंदिर निर्माण के लिए कार्यशाला में तराशा गया है. मंदिर की प्लिंथ निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है और अब इसके ऊपर तराशे गए पत्थरों के उपयोग से आगे निर्माण कार्य जारी है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : सामुदायिक भवन में प्रथम ओबीसी महासभा सम्मेलन आयोजित, ओबीसी समाज के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच का किया गया सम्मान

 

 

 

आपको बता दें कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर के प्रथम तल का निर्माण कार्य दिसंबर 2023 तक पूरा हो जाएगा और जनवरी 2024 में भव्य कार्यक्रम के बाद रामलला भव्य और दिव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित कर दिया जाएगा. इसके साथ ही श्रद्धालु रामलला का दर्शन उनके भव्य और दिव्य मंदिर में कर सकेंगे जबकि संपूर्ण मंदिर 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत के सभाकक्ष में NDRF की टीम द्वारा आपदा से बचाव के संबंध दिया गया प्रशिक्षण, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य लोग रहे मौजूद

error: Content is protected !!