चंपक चाचा का ध्यान रखना गोकुलधामवालों को पड़ा भारी, अनजाने में हो गई बड़ी गड़बड़!

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest Episode: जेठालाल अमेरिका क्या गए इधर चंपक चाचा परेशान हो उठे हैं. यूं तो वो अकेले नहीं है सभी सोसायटी वाले उनका पूरा ध्यान रख रहे हैं लेकिन इसके बावजूद चाचाजी के साथ कुछ ऐसा हो गया है जो नहीं होना चाहिए था जिसके बारे में किसी को भी अंदाज नहीं था कि ऐसा भी हो सकता है. बापूजी का ध्यान रखने के चक्कर सारी गड़बड़ हो गई और फिर चंपक चाचा ने ऐसा कदम उठा लिया कि सब चक्कर खा गए.



 

 

 

 

गोकुलधामवालों से परेशान हुए बापूजी
हुआ ये कि जेठालाल ने उनकी गैर मौजूदगी में बापूजी का ध्यान रखने की जिम्मेदारी भिड़े को सौंपी और फिर इस जिम्मेदारी को सभी सोसायटीवालों ने मिलकर उठा लिया. लिहाजा घड़ी घड़ी में जाकर बापूजी का हाल चाल पूछा जाने लगा कि कहीं उन्हें किसी चीज की जरूरत तो नहीं है लेकिन इसी से चंपक चाचा जी काफी परेशान हो गए. बार बार उनके घर पर आते लोगों से वो तंग आ गए और घर छोड़कर चले गए. जब सोसायटीवालों को पता चला कि चाचाजी घर पर नहीं हैं तो उनका टेंशन के मारे बुरा हाल हो गया और उन्होंने घर में चाचाजी को ढूंढने के लिए दरवाजा ही तोड़ डाला.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय में पं. जवाहरलाल नेहरू की जन्म जयंती एवं बाल दिवस के उपलक्ष्य पर आनंद मेला आयोजित, छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक लिया भाग

 

 

बापूजी ने जमकर लगाई क्लास
वहीं सबसे तंग आकर बापूजी क्लब हाउस में जाकर सो गए थे. ऐसे में जब चंपक चाचा जी घर पहुंचे तो उन्हें सारे मामले का पता चला और उन्होंने सभी की जमकर क्लास ली और बताया कि उनका ध्यान रखना उन्हें कितना भारी पड़ रहा है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Breaking News : अकलतरा से दुष्कर्म का आरोपी फरार होने का मामला, 3 आरक्षक निलंबित, एसपी ने जारी किया आदेश... नगर सैनिक पर कार्रवाई करने भेजा गया प्रतिवेदन

 

 

खैर, अभी तो जेठालाल के आने में देर है तब तक तो ना जाने सोसायटीवाले कितने गुल खिलाएंगे. वैसे चाहे जो भी हो दर्शकों को इस शो से हंसी के ठहाके ही मिलने वाले हैं.

error: Content is protected !!