ससुराल जाने से पहले दुल्हन ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड के लिए रो-रोकर गाया गाना, शॉक में देखता रह गया दूल्हा, बोली- जलाना था लेकिन? जाने क्या हुआ आगे..

नई दिल्ली: शादी किसी भी लड़के या लड़की के लिए खास दिन होता है. इस दिन का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. लेकिन शादी के बाद अगर आपको अपना एक्स बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड याद आ जाए तो क्या होगा! वैसे ऐसा होना तो लगभग नामुमकिन है, लेकिन कुछ लोग होते हैं जो सिर्फ अपने प्यार से बदला लेने के लिए किसी दूसरे का हाथ थाम लेते हैं. ऐसा ही हुआ इस दुल्हन के साथ.



 

 

 

 

सोशल मीडिया पर एक दुल्हन का वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे शादी के बाद अपने एक्स बॉयफ्रेंड के लिए गाना गाते हुए देखी जा सकती है. मजे की बात यह है कि दुल्हन अपने होने वाली पति के सामने अपने पूर्व प्रेमी के लिए गाना गाती है. इस दौरान दूल्हे का रिएक्शन देखने वाला होता है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

 

 

यू-ट्यूब पर यह वीडियो कई अलग-अलग चैनल पर मौजूद है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की दुल्हन के लिबास में सज-धज कर बैठी है और अपने एक्स के लिए गाना गाना चाहती है. जब उससे उसके एक्स का नाम पूछा जाता है तो वह कहती है, “एक्स का नाम मैं ले नहीं सकती वो बदनाम हो जाएंगे”.इसके बाद लड़की से पूछा जाता है कि वो कौन सा गाना सुनाने वाली है, जिस पर वो कहती है, “जीती थी जिसके लिए”. इसके बाद लड़की माइक लेकर गाना शुरू कर देती है और पास में खड़ा दूल्हा बस उसे निहारता रहता है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

error: Content is protected !!