Bollywood Remake: अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की इस फिल्म का होगा रीमेक, प्रोड्यूसरों को कॉमेडी पर है भरोसा. पढ़िए

Madhuri Dixit Movie: रीमेक फिल्में भले नहीं चल रही हों, मगर बॉलीवुड के निर्माताओं का उनमें विश्वास बना हुआ है. यही वजह है कि हिंदी में रीमेक का सिलसिला जारी है. खबर है कि अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की हिट फिल्म जमाई राजा (1990) का रीमेक होने जा रहा है. 19 अक्तूबर को फिल्म को 32 साल पूरे हुए हैं. एंटरटेनमेंट कंपनी शेमारू तथा इंडियन मीडिया एंटरटेनमेंट नेटवर्क (आईएमईएन) ने इसके रीमेक की घोषणा की है. यह फिल्म सबसे पहले तेलुगु में 1989 में अट्टाकू यामुदु अम्मायिकी मोगुदु नाम से बनी थी. जिसमें चिरंजीवी और विजयाशांति थे. निर्देशक थे ए. कोडांडारामी रेड्डी. फिल्म सास और दामाद के विवादों की कहानी है. फिल्म बाद में तमिल, हिंदी और बांग्ला में रीमेक हुई. हर भाषा में खूब चली.



इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : पिहरीद और बड़ेसीपत गांव में सेवा सहकारी समिति केंद्रों में धान खरीदी का किया गया शुभारंभ, कार्यक्रम में मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, कहा,'प्रदेश सरकार किसानों के हितों के प्रति है पूरी तरह संवेदनशील'

 

 

 

फैमेली एंटरटेनर की तलाश
अब शेमारू ने कहा है कि वह इस फिल्म को नई पीढ़ी के दर्शकों के हिसाब से थोड़े बदलाव के साथ फिर बनाने की तैयारी कर रहा है. शेमारू को इस साल स्थापना के 60 साल हो रहे हैं और कंपनी बॉलीवुड में कुछ नई योजनाओं के साथ आ रही है. जमाई राजा का रीमेक उन्हीं योजनाओं में शामिल है. आईएमईएन के सीईओ निलेश सहाय के अनुसार इन दिनों अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्यादातर एक्शन फिल्में देखी और पसंद की जा रही हैं, लेकिन दूसरे विषय भी बहुत रोचक हैं. फैमेली एंटरटेनमेंट हर समय देखा जाता है और अगर उसे कॉमडी के साथ बनाया जाए, तो निश्चित ही उसे दर्शक मिलते हैं. जमाई राजा उसी दिशा में बढ़ाया गया कदम है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : चरौदा और सकर्रा सेवा सहकारी समिति में धान खरीदी का प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संयोगिता सिंह जूदेव, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ शुभारंभ, अन्य जनप्रतिनिधि भी रहे मौजूद

 

 

नई स्टारकास्ट, नया डायरेक्टर
अभी दोनों कंपनियों ने यह साफ नहीं किया है कि अनिल कपूर और माधुरी स्टारर इस फिल्म को किन एक्टरों के साथ बनाया जाएगा. कौन इस रीमेक को लिखेगा और डायरेक्ट करेगा. उम्मीद यही है कि 2023 में इस फिल्म को थियेटरों में लाया जा सकता है. उल्लेखनीय है कि ए. कोडांडारामी रेड्डी ने ही जमाई राजा डायरेक्ट की थी. फिल्म ऐसी रईस महिला की कहानी है, जिसे अपनी बेटी की एक साधारण लड़के से लव मैरिज पसंद नहीं आती. वह लड़के को घर जमाई बना कर उसका बेटी से तलाक कराने की कोशिशें करती रहती है. जमाई राजा में हेमा मालिनी सास की भूमिका में थीं. फिल्म में अनुपम खेर, सतीश कौशिक, अन्नू कपूर और शक्ति कपूर भी अहम भूमिकाओं में थे.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : देवगांव की सेवा सहकारी समिति में धान खरीदी का मालखरौदा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रितेश साहू के मुख्य आतिथ्य में हुआ शुभारंभ

error: Content is protected !!