दुनिया में कई ऐसे देश है जहां अजीबोगरीब लोग पाए जाते हैं, उन्ही में से एक है चीन। यहां आपको हर मोड़ पर अजीबो-गरीब लोगों को कारनामें देखने को मिल जाएंगे। आप सुनकर हैरानी होगी पर एक शख्स ने यहां केकड़ा से बदला लेने का मन बना लिया और खा भी लिया, लेकिन कुछ ही देर में वह शख्स गंभीर रूप से बीमीर भी हो गया।
कोकड़े को जिंदा निगल गया शख्स
दरअसल इस केकड़े ने शख्स की बेटी को काट लिया। फिर उसने केकड़ा से बदला लेने के लिए उसे ज़िंदा खा गया, लेकिन उनकी होशियारी भारी पड़ गई। जिंदा केकड़ा खाने के बाद वो गंभीर रूप से बीमार हो गया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वी तटीय प्रांत में रहने वाले 39 साल के लू ने छोटे आकार के केकड़े को निगल लिया। दो महीने बाद पीठ दर्द के चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं मेडिकल रिपोर्ट में उनके सीने, पेट, लीवर और पाचन तंत्र के पैथोलॉजी में बदलाव दिखाई दिया,
शख्स के बल्ड टेस्ट से पता चला कि लू को कम से कम तीन संक्रमण थे, जिन्हें कच्चा मांस खाने के बाद पकड़ना आसान होता है। डॉक्टरर्स ने कहा, ‘हमने उनसे बार-बार पूछा कि क्या उन्होंने कभी कुछ भी असामान्य तो नहीं खाया, ऐसा कुछ भी जो एलर्जी का कारण बन सकता हो, लेकिन उसने कोई जवबा नहीं दिया। फिर शख्स की पत्नी ने बाद में पूरी कहानी बताई, जिसके बाद उस व्यक्ति ने कबूल किया कि उसने केकड़े को जीवित खाया था।