JanjgirChampa News : जर्वे च एवं ग्राम सेमरा के गोठान के आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इंजी. रवि पाण्डेय ने कहा, ‘गोवर्धन पूजा का भारतीय जनजीवन मे विशेष महत्व है’

जांजगीर-चाम्पा. गोवर्धन पूजा का भारतीय जनजीवन मे विशेष महत्व है। गोवर्धन का अर्थ गायों की संख्या बढ़ाना है। इस पर्व मे प्रकृति के साथ मानव का सीधा संबंध दिखाई देता है, इसलिए छत्तीसगढ़ सरकार आज के इस पूण्य दिन को गौठान दिवस के रूप मे मना रही है, उक्त बातें ग्राम जर्वे च एवं ग्राम सेमरा के गौठान मे आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इंजीनियर रवि पाण्डेय ने कही। गौठान दिवस मे सर्वप्रथम गोवर्धन पूजा कर गौमाता का पैर धोकर टीका लगाकर पूजा किया गया फिर समस्त गौ माताओं को भोजन परोसा गया। उन्होने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार गौठानो और गौ संवर्धन योजना के माध्यम से गायों का संरक्षण का कार्य कर रही है।



इसे भी पढ़े -  Nawagarh Death : मिस्दा गांव की बड़ी नहर में मिली व्यक्ति की लाश, पीएम रिपोर्ट से होगा मौत के कारण का खुलासा, पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजन को सौंपा गया

ग्राम जर्वे च के कार्यक्रम मे सरपंच सरस्वती संजय सूर्यवंशी, घनश्याम कश्यप, दिलीप कश्यप, रामकुमार, महेश, देवचरण, कमलेश गिरी, शिवचरण, सुरेन्द्र सचिव द्वारका प्रसाद यादव, त्रिवैन साहू, फुलेश्वरी बिन्देश्वरी, मनोजकुमारी, रंभा साहू, रामेश्वरी, सेमरा मे सरपंच गायत्री साहू, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष भागवत कश्यप,शुभंकर सिंह, गोविन्द कश्यप, अधि. दिलीप चतुर्वेदी, मुरारी तिवारी, कुर्रू साहू, हरी प्रसाद कश्यप, गजेन्द्र कश्यप, चिंटू कश्यप, गजाधर खांडेकर, सचिव गुरूदयाल साहू, पवन कश्यप, रामानुज, रोहित, गौठान समिति के सदस्य, पदाधिकारी एवं महिला समूह के सदस्य उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : 4 लाख 20 हजार रुपये के गांजा तस्करी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, अकलतरा पुलिस की कार्रवाई

error: Content is protected !!