Sakti Rape Arrest : शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी शख्स गिरफ्तार, भेजा गया जेल

सक्ती. नगरदा पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी तीजराम साहू को पतेरापाली गांव से गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.



नगरदा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जांजगीर की सिटी कोतवाली थाने में युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि आरोपी तीजराम साहू उसे 12 अक्टूबर को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर उसे अपनी बाइक में बिठाकर बिलासपुर और चाम्पा लेकर गया और उसके साथ दुष्कर्म किया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : आमनदुला गांव में चोरी की नीयत से घर में घुसा चोर, घरवालों ने आरोपी चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड में

रिपोर्ट पर जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 366, 376 के तहत जुर्म दर्ज किया था और घटना नगरदा थाना क्षेत्र में होने की वजह से सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा डायरी स्थान्तरित की गई, जिसके बाद नगरदा पुलिस ने इस मामले की जांच की और पतेरापाली के रहने वाले आरोपी तीजराम साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है.

error: Content is protected !!