T-20 World Cup : विश्व क्रिकेट के ‘सिकंदर’ ने फिर से दुनिया को चौंकाया, T-20 वर्ल्ड कप में मचाया गदर, पहले ही मैच में बना दिया… कई रिकॉर्ड…देखिए

World Cup एक ऐसा मंच है जहां अनसंग हीरो को नई पहचान मिलती है. वर्ल्ड कप के दौरान यदि कोई खिलाड़ी बड़ा कमाल करता है तो पूरी दुनिया में उसकी चर्चा होती है. दरअसल, वर्तमान में टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेला जा रहा है. टूर्नामेंट के दोनों दिन उलटफेर वाले रहे. एक तरफ जहां श्रीलंका को नामीबिया ने हराकर पूरी दुनिया को चौंकाया तो वहीं दूसरी ओर दो बार की टी-20 चैंपियन वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड ने हराकर टूर्नामेंट के रोमांच को चरम पर पहुंचा दिया.



इन दो टीमों के परफॉर्मंस ने फैन्स को झूमने का मौका दिया लेकिन इसके अलावा जिम्बाब्वे और आयरलैंड के मैच में जिम्बाब्वे को 31 रन से जीत मिली, जिसमें सिकंदर रजा एक बार फिर हीरो बनकर उभरे हैं.

क्रिकेट के सिकंदर, ‘द अनसंग हीरो’

बता दें कि विश्व क्रिकेट में जहां लगातार विराट कोहली, बाबर आजम, स्टीव स्मिथ, रोहित शर्मा, जो रूट जैसे क्रिकेटरों की बात प्रतिदिन होती है, वहां जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा ने अपनी जगह बना ली है. विश्व क्रिकेट में सिंकदर रजा अब अनसंग हीरो के तौर पर लगातार उभर रहे हैं.

साल 2022 में अपनी बल्लेबाजी से कमाल कर दिखाने वाले रजा ने अब टी-20 वर्ल्ड कप में भी अपना जौहर दिखाना शुरू कर दिया है. अब रजा ने आयरलैंड के खिलाफ मैच में जिम्बाब्वे को जीत दिलाने का काम किया .

दरअसल, रजा ने केवल 48 गेंद पर 82 रन की पारी खेली जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल था. यानि उनके द्वारा बनाए गए 82 रन में से 66 रन सिर्फ चौके और छक्के से आए. रजा की बल्लेबाजी ने आयरलैंड के गेंदबजों का बुरा हाल कर दिया. सोशल मीडिया पर सिकंदर रजा की खूब तारीफ हो रही है. बता दें कि क्रिकेट के इस नए सिकंदर ने केवल 26 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया था. उन्होंने छक्का लगाकर अपना पचासा पूरा किया.

टी-20 इंटरनेशनल में रजा का यह छठा अर्धशतक है. वहीं, टी-20 वर्ल्ड कप में लगाया गया यह उनका पहला अर्धशतक है. मैच में सिकंदर ने बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी से भी कमाल किया औऱ 3 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट लेने में सफल रहे. रजा को उनके ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

सिकंदर रजा ने 82 रन की पारी खेली और खास रिकॉर्ड्स भी अपने नाम करने में सफलता हासिल की. रजा टी-20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे की ओर से एक मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी भी बने. इससे पहले साल 2007 में ब्रेंडन टेलर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान नाबाद 60 रन की पारी खेली थी.

साल 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज

रज़ा के इस साल 32 मैचों में 1,243 इंटरनेशनल रन बना चुके हैं जो इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. वह बाबर आजम (1,951), लिटन दास (1,576), जॉनी बेयरस्टो (1,344) और मोहम्मद रिजवान (1,282) से पीछे हैं.

टी-20 में जलवा

इस साल टी-20 इंटरनेशनल में सिकंदर रजा ने अबतक 17 मैच खेले हैं और इस दौरान 598 रन बनाने में सफल हो गए हैं. वो जिम्बाब्वे की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में एक कलैंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इस साल उन्होंने 16 विकेट भी हासिल कर लिए हैं.

आयरलैंड के खिलाफ मैच की बात की जाए तो जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट पर 174 रन बनाए जिसके बाद आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन ही बना सकी. इस तरह से जिम्बाब्वे यह मैच 31 रन से जीतने में सफल रही

error: Content is protected !!