इसके अलावा पुलिस अगल-अगल पहलुओं से भी तफ्तीश कर रही है। एक्ट्रेस की पर्सनल डायरी और बाकी की चीजों से अब यह सामने आया है कि राहुल नवलानी नाम के एक लड़के से वह काफी समय से परेशान थीं। वैशाली के भाई नीरज ठक्कर ने अब इस राज से पर्दा उठा दिया है। हाल ही में उन्होंने मीडिया को राहुल के बारे में खुलकर बताया है।
वैशाली के भाई ने बताया कि राहुल एक बिजनेसमैन है। उनका प्लाइवुड का बिजनेस है। इसके अलावा आरोपी का एक और फर्म है जिसका नाम राहुल लैमिनेट्स है। राहुल और वैशाली के पिता दोस्त हैं। वैशाली के भाई ने यह भी बताया कि राहुल कभी कॉलेज नहीं गया। वह 10-12 साल से उनकी ही कॉलोनी में रहता था। वैशाली के भाई के मुताबिक बीते दो साल ढाई साल से राहुल उनकी बहन को परेशान कर रहा था
भाई ने यह भी कहा कि वह फोटो के नाम पर वैशाली को धमकाता था कि सबको तेरी तस्वीर दिखा दूंगा। उन्होंने आगे बताया कि वैशाली अपना काम खत्म करके शादी के लिए इंदौर पहुंची थी। इस दौरान वह लगातार उनकी बहन को परेशान कर रहा था। बता दें कि वैशाली की डायरी में राहुल से जुड़ी बहुत सी बातें लिखी मिली हैं। इस डायरी में इस बात का भी जिक्र है कि राहुल की वजह से वैशाली की सगाई टूट चुकी है।